दो सगे भाईयों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला
जिन पर फूल बरसा रहा है देश उन पर हमले कोशिश कर पन्ना को किया शर्मिंदा
आसामाजिक तत्वों के कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर जनमानस ने की कड़ी भर्त्सना
पन्ना – पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे नोवल कोरोना वायरस से मानवता को बचाने के लिये अपने जीवन की परवाह किये बगैर फ्रंट लाईन पर खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स का प्रदेश और देश सहित पूरी दुनिया में लोग सम्मान कर रहे है। लेकिन अपवाद स्वरुप कुछ ऐसे भी लोग हर जगह मौजूद है जो कि कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढाने के बजाय उन पर हमले कर अथवा उन्हें असहयोग करके कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मानवता की जीत में मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। पिछले दिनों देश के अनेक हिस्सों में कोरोना वारियर्स के साथ आभद्रता और हमले की कई चिंताजनक घटनायें सामने आईं है। जिनमें से कुछ पर नेताओं और खबरिया चैनलों ने अपनी सुविधानुसार काफी चर्चा की और कुछ को नजरअंदाज कर दिया। सोशल मीडिया पर सक्रिय आईटी सेल के दिहाड़ियों ने इसी ट्रेंड को चलाते हुए जमकर कुछेक असमाजिक तत्वों के कृत्यों को लेकर सोशल मीडिया पर भी आईटी सेल ने ख़ास धार्मिक पहचान के लोगों को सामूहिक रूप से निशाना बनाया गया। संकट के समय इस तरह की संकीर्ण सोच और सियासत के छिछलेपन ने कोरोना के खिलाफ देशवाशियों की एकजुटता घटनाओं को लेकर चैनलों में संकट की घड़ी में हमारा सिर शर्मा से नीचे झुक गया है। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम प्रकाश में आई है। जहां लाॅक डाउन का पालन कराने के दौरान दो सगे भाईयों टिविंकल लखेरा और उसके भाई बाॅबी से पुलिस टीम पर सब्बल से हमला करने का प्रयास किया गया। यह सनसनीखेज घटना पन्ना शहर के हद्य स्थल कहलाने वाले किशोर जी मंदिर चैराहे की है। शुक्रवार 24 अपैल की शाम तकरीबन 7ः30 बजे पन्ना नगर निरीक्षक हमराही पुलिस बल के साथ शासकीय वाहन से नगर का गस्त करते हुये लाॅक डाउन का जायजा ले रहे थे तभी किशोर जी मंदिर के सामने दो युवक घर के बाहर बगैर मास्क लगाये बैठे थे। पुलिस टीम की जैसे ही उन पर नजर पड़ी तभी दोनो को घर के अंदर जाने और मास्क लगा कर जरूरी कार्य पर ही बाहर निकलने की समझाईश दी गई। इस दौरान टिविंकल लखेरा और उसका भाई बाॅबी शंकर लखेरा पुत्र पुरूषोत्तम लखेरा अचानक पुलिस टीम पर भडक उठे और गालियां देते हुये घर के अंदर से सब्बल ला कर मारने के लिये दौड़े। मौके की नजाकत को देखते हुये आनन-फानन काॅल कर अतिरिक्ति पुलिस बल को बुलाया गया और फिर दोनो भाईयों को दबोच कर पुलिसकर्मी अपने साथ थाना ले गये। इस घटना पर प्रधान आरक्षक चालक एम.एल. कोल की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने हमलावर टिविंकल लखेरा और उसका भाई बाॅबी लखेरा के विरूद्व अपराध क्रमांक-367/20 धारा 353, 188, 34 आईपीसी 51 (बी), 71 (1) ए महामारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद से पन्ना नगर के लोगो में दोनो युवको की करतूत को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।