अमानगंज क्वा़रेटाइन सेंटर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय में फांसी लगाकर नवयुवक ने की आत्महत्या,अमानगंज से ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
3770

अमानगंज – बाहर से मजदूरी करके वापस आये युवक जिसका नाम लखखू कुशवाहा पिता राम प्रसाद कुशवाहा ग्राम घटारी उम्र 19 वर्ष ने आज शासकीय स्नातक विद्यालय में फांसी लगा ली इस समय कोरोना वायरस के चलते उसको क्वारेटाइ सेंटर में रखा गया था जिसमे आज मंगलवार दोपहर के समय अज्ञात कारणों के चलते इस नव युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अमानगंज अवंतिका तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज राकेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से मृतक युवक का शव उतारकर पीएम के लिए पीएम हाउस ले गए जहां पर उसको डाँ एम के गुप्ता के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया अब यह तो जांच के बाद पता चलेगा कि इस युवक ने किन कारणों के चलते कदम उठाया

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here