श्रमिको से लाखों वसूल कर खचाखच ट्रक भरकर लानें वाला ट्रक चालक सतना के थाना सिविल लाइन में गिरफ्तार

सतना से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो राकेश पोद्दार की रिपोर्ट

0
862

प्रति व्यक्ति ₹3000 का किराया कुल 57 व्यक्तियों से लगभग पौने दो लाख रुपए का किराया लेकर मानव जीवन को संकट में डालते हुए लाने वाला ट्रक चालक मय ट्रक धराया

घटना विवरण

सतना – आज दिनांक 04/05/20 को चौकी प्रभारी सोहावल सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह गहरवार मय हमराही स्टाप प्रआर0 464 रामसजीवन तिवारी व आर0 974 सत्यभान सिंह तथा नाका मे लगे कर्मचारी आर02522 विष्ण प्रसाद आर0 1706 विवेक सिह के कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी सिविल लाइंस श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में सोहावल तिराहा नाका पर वाहन चेकिंग कर रहे थे दौराने वाहन चेकिंग समय करीबन 12.30 बजे सोहावल तिराहा मोड़ रोड चेक प्वाइंट नाका पर वाहन क्र0 जी0जे015 यू यू 02410 आईसर ट्रक नागौद तरफ से गाडी के पीछले हिस्से टाली मे फुल गाडी सवारी भरकर आई जिसे रोकर चेक किया तो वाहन मे सतना जिले के 25,रीवा के 09,कटनी जिले के 01,सीधी जिले के 12 ,शहडोल जिले के 08 सिंगरौली के 02 लोगो को वाहन चालक आलमगीर अंसारी पिता अब्बास अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम देवकली पहाडपुर थाना करन्डा जिला गाजीपुर उतर प्रदेश सवारी बैठाएँ मिला।उक्त गाडी ट्रक माल वाहक है बाबजूद इसके वाहन चालक उपरोक्त के द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा होने के बावजूद सूरत ,गुजरात से सावरी बैठाकर बिना किसी अनुमति एवं बिना किसी सोसल डिस्टेंसिग के खचा खच सवारी कुल 57 लोगो को एवं एक क्लीनर व चालक स्वयं कुल मिलाकर 59 लोग गाडी मे बैठाकर लेकर आया ।भारत सरकार ,मध्यप्रदेश शासन एवं श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश की अवहेलना चालक द्वारा की गई एवं वाहन चालक के द्वारा ऐसा उपेक्षा पूर्ण कार्य किया गया है जो जीवन के लिए संकटापूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो,परिद्वेश पूर्ण कार्य जिसमे जीवन के लिए संकटापूर्ण संकटापूर्ण रोग का संक्रमण फैलाना सम्भाव्य है चालक के द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नही होना बताया तथा अपना जुर्म कबूल किया व कोई मूल कागजात ,ड्राईविंग लाईसेंस आदि मौके पर पेश नहीं किया गया ।चालक उपरोक्त का यह कृत्य धारा 188,269,270 भादवि एवं 130(3)/177,130(1) 177,66/192 MV एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर ही समक्ष गवाहान के चालक उपरोक्त से वाहन क्र0 जी0जे0 15 यू यू 02410 को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया एवं चालक आरोपी को धारा 41 (क) जा0फौ0 की नोटिस दी गयी।बाद डॉक्टरों को मौके पर बुलाकर सभी 59 व्यक्तियों का कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराया जाकर नगर निगम से सेटाईजर आदि का छिड़काव एवं क्वॉरेंटाइन कराया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी सिविल लाइन श्रीमती अर्चना द्विवेदी,सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह गहरवार,प्रआर0 464 रामसजीवन तिवारी व आर0 974 सत्यभान सिंह तथा नाका मे लगे कर्मचारी आर02522 विष्ण प्रसाद आर0 1706 विवेक सिह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here