यूपी,एमपी पुलिस व मीडिया का भाजपा मंडल ने किया सम्मान

हनुमना से ब्यूरो सम्पति दा गुप्ता की रिपोर्ट

0
468

हनुमना – रीवा जब समूचा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में एक योद्धा के रूप में मध्य प्रदेश के हनुमना बॉर्डर पर रात दिन विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखते हुए एक योद्धा की भांति रहने वाले हनुमना पुलिस के जवानों तथा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हलिया थानाअंतर्गत भैंसोड़ बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों तथा पल पल की गतिविधियों से सजग रखने वाले मीडिया का सम्मान कोरोना योद्धा के रूप में भारतीय जनता पार्टी गड़बड़ा धाम मंडल की ओर से किया गया।
उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत सर्वप्रथम हनुमना बॉर्डर पर शांय6बजे ख्यातिलब्ध राम कथा ब्यास तथा भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष रहे पंडित हरीशंकर “अनुरागी” के कुशल मार्गदर्शन तथा जिला उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दुबे की उपस्थित में हनुमना बार्डर पर हनुमना टी आई जयन्त अगलावे, एस आई आर के जायसवाल,ए एस आई क्रमशः अनंत कुमार मिश्र व जी एस मिश्रा के साथ ही एकीकृत जांचचौकी प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी का माल्यार्पण अंगवस्त्र के साथ ही प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मान किया गया । वहीं शायं7बजे उत्तर प्रदेश के भैसौड़ बार्डर पर तैनात हलिया थाने के एस आई राजेश कुमार चौबे तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सम्पति दास गुप्त हनुमना रीवा व समाजसेवी राजेश गुप्ता का भी कोरोना योद्धा के रूप में माल्यार्पण कर अंगवस्त्र वह प्रशस्तिपत्र के माध्यम से सम्मान कर आदर्श प्रस्तुत किया।इस अवसर पर पंचायत हरीशंकर अनुरागी, एवं आदित्य तिवारी ने कहा कि हम सभी भले ही यूपी के वासिंदे है लेकिन हम लोगों की दैनिक गतिविधियों का संचालन एमपी के हनुमना से ही होता है जिसमें यूपी के हमारे पुलिस जवानों के साथ ही हनुमना पुलिस की अहर्निस सेवा विस्तार स्नेह के करीब हमारी टीम ने दोनों प्रदेशों के सीमा पर तैनात पुलिस वालों तथा मीडिया का सम्मान करने का संकल्प लिया। हमारे सम्बाददाता समर्पित दास गुप्ता के सवालों का जवाब देते हुए हलिया थाना के एस आई राजेश चौबे ने बताया कि भैसोड़ा बार्डर पर न तो चिकित्सा की कोई सुविधा है न ही कोरेंटाइन जैसी ब्यवस्था आवश्यकता पड़ने पर हनुमना या फिर ड्रमंडगंज वह लालगंज भेजा जाता है। इस अवसर पर वाहन कर्मचारी संघ हनुमना के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, गड़बड़ा धाम मंडल के उपाध्यक्ष भूपनारायणश्रीवास्तव, सेक्टर प्रभारी श्यामनारायणपाल,आर एस एस मार्गप्रमुख विनोद कुमार गुप्ता, महेंद्र तिवारी अतुल दुबे आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here