हटा/- देश में जारी कोरोना संकट के बीच युवाओं की टीम ने हटा पुलिस के बीच पहुचकर पीपीई किट वितरित किए हैं । आनन्द मोहन पटेरिया दीपेश पटेरिया व स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अमित खरे व उनकी टीम ने शुक्रवार को हटा पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बीच पहुचकर पीपीई किट फेस मास्क वितरित किए। हटा थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने इस खास पहल के लिए पटेरिया बन्धुओं व जबलपुर स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की अब हटा पुलिस के कोरोना वारियर्स और प्रभावी ढंग से इस संकट से लड़ सकने में सक्षम होंगे। इस मौके पर आनंद मोहन पटेरया ने कहा की हटा पुलिस के हमारे कोरोना योद्धाओं पर हमें गर्व है वे दिन रात की चिंता न करते हुए हम सब की रक्षा सुरक्षा कर रहे है हमारी टीम का आगे भी प्रयास रहेगा कि हम इनकी और इनके परिवारों कि चिंता करें गौरतलब है कि इस समय नाको पर चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं जिसमे पुलिसकर्मियों को हर संदिग्ध व्यक्ति को भी रिसीव करना पड़ा रहा है । इसलिए कोरोना वायरस से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को जबलपुर स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल की टीम के माध्यम से पीपीई किट दिया गया है । स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल की टीम सहित आंनद मोहन पटेरया दीपेश पटेरया लगातार अभावग्रस्त लोगों के बीच भोजन और अन्न के साथ जीवन रक्षक सामग्रियों का वितरण भी कर रहे है। इस अवसर पर हेमंत ततवाय बंसत पचौरी श्रीराम पन्या सुशील व्यास ब्रजेन्द्र कुसमयां मुकेश पाठक शहजाद हुसैन राजकुमार राही की उपस्थिति रही।
युवाओं की टीम ने हटा पुलिस को प्रदान की पीपीईकिट,हटा पुलिस की सुरक्षा के मद्देनजर वितरित की किट
दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट