तीन विशेष श्रमिक ट्रेनों से आज प्रवासी मजदूर आयेंगे रीवा,रीवा से ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
595

रीवा 21 मई 2020. देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के रीवा आने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले में 22 मई को तीन विशेष श्रमिक ट्रेनें रीवा आ रही हैं। बंग्लुरू से ट्रेन प्रात: 4 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसमें रीवा सहित आसपास के जिलों के 535 प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। कोयंबटूर से दोपहर 3.30 बजे आने वाली ट्रेन से 1453 प्रवासी मजदूर तथा सिंधु दुर्ग महाराष्ट्र से दोपहर 3.40 बजे रीवा पहुंचने वाली ट्रेन से 407 प्रवासी मजदूर रीवा पहुंचेंगे।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक आने वाले मजदूर की स्वास्थ्य जांच अनिवार्यत: की जाय उनके ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था कराते हुए गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रेलवे स्टेशन तथा मार्तण्ड स्कूल में पर्याप्त मेडिकल टीम तैनात कर बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here