राजश्री गुटखा के कालाबाजारी से लोगों मे भड़का आक्रोश, अधिकारियों पर मिलीभगत के लग रहे आरोप, सतना से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो राकेश पोद्दार की रिर्पोट

0
1046

सतना – जिले के बिरसिंहपुर में जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में जमकर हो रही कालाबाजारी। काला बाजारी को लेकर मचा हुआ है बवाल। काला बाजारी से परेशान
दर्जनों व्यापारी एकत्रित होकर देर रात राजश्री लेने पहुंचे।
काला बाजारी कर रहे विक्रेता के कर्मचारी को रोककर रात्रि 9:00 बजे कर्फ्यू के दौरान मचा रहे बवाल।
खबर है कि आज ही रात्रि 8 बजे उक्त विक्रेता के घर पर उतरी है 1 ट्रक राजश्री। फिर भी राजश्री की कमी बताकर बिहारी लाल केसरवानी नामक व्यापारी जमकर कर रहा काला बाजारी।
उक्त व्यापारी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को भी पैसे देकर मैनेज करने की बातें कहकर डंके की चोंट पर खुले आम कर रहा काला बाजारी। जबकि उक्त व्यापारी का महंगे दामों में राजश्री विक्रय करना व कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को पैसे देने की बाते कहने का भी शोशल मीडिया में वायरल हो चुका है वीडियो फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने आज दिनांक तक नहीं की कोई कार्यवाही जिससे उक्त व्यापारी की जिम्मेदार अधिकारियों को पैसे देकर मैनेज करने की बातों व उक्त व्यापारी पर कार्यवाही नहीं होने से जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में कालाबाजारी होने के लग रहे आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here