हटा – गुरुवार को नगर के जागरूक युवाओं ने नगरपालिका की उदासीनता से नगर वासियों को हो रहे जलसंकट को उजागर करते हुये एस डी एम को नियमित जलापूर्ति के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्रीष्मकालीन समय में नगर पालिका द्वारा जलापूर्ति नियमित नहीं की जा रही है चार चार दिनों में अल्प समय के लिए जलापूर्ति की जा रही है जिससे आम जनमानस भीषण गर्मी में जल समस्या से त्रस्त है । नगर के कई वार्डों में मध्यरात्रि में जल सप्लाई की जाती है जिससे समस्त रात्रि लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है । उन्होंने माँग की कि नगर पालिका को आदेशित कर के नियमित 1 दिन के अंतराल से जलापूर्ति सभी वार्डों में समान रूप से कराई जाए जिससे आम जनमानस को इस भीषण गर्मी में जल समस्या से निजात प्राप्त हो । अगर हमारी जल जैसी मूलभूत आवश्यकता की मांग पर उचित कार्यवाही नहीं होती तो जनहित और अधिकारों के लिए जन आंदोलन किया जाएगा । जिसका उत्तरदाई प्रशासन स्वयं होगा । ज्ञापन देने वालों में युवा नेता दीपेश पटेरिया अंशुल चौरसिया अमीन खान कृष्णकांत विराट गुप्ता विष्णु राजेंद्र राकेश इरफान रामकुमार जफर राहुल लख्खू जैन तथा बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही।