तेज हवा के झोंके से पुल से 30 फिट नीचे गिरा युवक, पत्रकार ने मदद कर बचाई जान,पटेरा से ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
996

पटेरा— पटेरा कुम्हारी मार्ग पर स्थित बर्र्ट ग्राम के आगे बने पुल पर से एक राहगीर अपनी गाड़ी टू व्हीलर से गुजर रहा था तभी हवा का झोंका लगने से उसकी गाड़ी अन बेलेन्स होने कारण वह बर्र्ट पुल जो कि लगभग 30 फुट ऊंचा है उस पर से सीधा नीचे पत्थरों पर जा गिरा और घायल हो गया तभी वहाँ से गुजर रहे पत्रकार बादशाह खान ने उसको देखा और आनन फानन में वहाँ पर निकल रहे राहगीरों से मदद माँगी कुछ लोगों ने पुलिस केस के डर से मदद करने से इनकार कर दिया तो कुछ लोगों ने पत्रकार की बात पर भरोसा करते हुए मदद करने की ठानी।। ततपश्चात राहगीर राहुल अहिरवाल पिता मुलाम अहिरवाल ग्राम कनोरा निवासी उम्र लगभग 20 साल को पहले लोगों की मदद से पुल के ऊपर तक लाया गया फिर 108 वे थाना पटेरा व थाना कुम्हारी के दोनों थाना प्रभारियों को सूचना देकर अवगत कराया। तब 108 ने आकर घायल युवक को पटेरा अस्पताल पहुंचाया और उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर उसको उसके सम्बन्धियों तक पहुंचाया।।
आज उस युवक की किस्मत और पत्रकार की सूझबूझ और निडरतापूर्वक कार्य से एक युवक की जान बचाई गई नही तो लोग आजकल पुलिस केस के डर से किसी को हाथ लगाने से बचते हुए नजर आ रहे थे क्या इस समाज मे पुलिस का डर इतना बड़ा है कि किसी की जान को लोग ताक पर रखकर बचते हुये नजर आते हैं या फिर ये मानव समाज और इंसान के बनाये हुए कानून और कायदा और पुलिस के रवैये से लोग इतना घबराते नजर आते हैं।। लोग कब इतने जागरूक और निडर होकर मानव हित के लिए आगे आयेंगे की सड़क पर घटना होते ही लोग अपने कंधों पर घायल को अस्पताल पहुंचा दें।बादशाह खान,पत्रकार,पटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here