झाबुआ में भी भाजपा ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिग और वर्चुअल रैली का आयोजन कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना लक्ष्य:-जिला अध्यक्ष नायक
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा संगठन सभी जिलों में वर्चुअल रैली कर रही है,वही झाबुआ में भी भाजपा ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिग और वर्चुअल रैली का आयोजन कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में लग गई,उसी को लेकर आज इंदौर सांसद शंकर ललवानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झाबुआ विधानसभा के पदाधिकारियों से संवाद किया और मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की ऐतेहासिक फैसलों और योजनाओं को आमजन के पास जाकर बताना है और समझाना है की बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कही,वही आमजन के बीच मे जानकारी शोशल डिस्टेन्स को देखते हुए पहुँचना है,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया कि 6 जून से 10 जून तक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिग और वर्चुअल रैली आयोजित कि जाएगी,और इसके जरिए कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और फैसलों का प्रचार प्रसार करेंगे,राम मंदिर, अनुच्छेद 370 हटाने आदि कई निर्णयों के अच्छे परिणाम जनता को बताए जाएंगे,वही जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर आमजन को मोदी के कार्यकाल की योजनाओं और फैसलों को बताना है,वही नेता स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए घर-घर जाकर संकल्प लेंगे,आज हुए वर्चुअल रैली में इंदौर सांसद शंकर ललवानी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,प्रविण सुराणा,भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भुरिया,आई टी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी,आई टी सेल जिला सहसंयोजक नवेद रजा,अजय पोरवाल,बबलू सकलेचा,अंकुर पाठक,राजेश मेहता,कांजी भूरिया,रामेश्वर नायक,हरू भुरिया,पंडित महेंद्र तिवारी,पर्वत मकवाना,नाना राठौर,सायरा खान,सत्यन यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।