योद्धाओं को कोराना से बचाने वितरित की सुरक्षा सामग्री,राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की अनूठी पहल,पन्ना से राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
845

पुलिस जवानों को मास्क एवं सेनेटाईजर किया भेंट


समाज के अध्यक्ष बोले बोले ‘‘इन योद्धाओं की करो देखभाल-तो कोरोना से देश जीतेगा हर हाल‘‘

पन्ना। कोरोना वायरस संक्रमण यानी कोविड 19 की महामारी से पिछले तीन माह से पूरा देश लड़ रहा है। इस खतरनाक संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हमारे फ्रण्ट लाइन वर्कर जैसे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी आदि अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरी निष्ठा के साथ चैबीसों घंटे अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वाहन कर रहे है। संकट में ढाल बनकर खड़े इन योद्धाओं की सुरक्षा को लेकर आमजन भी चितिंत और संवेदनशील है। राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा ने इसी उद्देष्य से आज पन्ना में कोतवाली थाना प्रभारी, सिविल लाइन पुलिस चैकी प्रभारी में पुलिस जवानों एवं महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं वितरित करने के लिए बड़ी मात्रा में मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष लोधी चन्द्रशेखर सिंह एवं अन्य समाजनों ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा काल में आपकी बहुमूल्य सेवाओं के लिए हम सब कृतज्ञ है। हम सबका यह मामना है कि कोरोना को हराने के लिए योद्धाओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमारे समाज ने योद्धाओं सुरक्षा कवच रूपी मास्क और कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाईजर वितरित करने का निर्णय लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने लोधी समाज के इस प्रयास को सामाजिक सरोकरों से जुड़ी अनूठी पहल बताते हुए इसकी सराहना की है। इस अवसर पर व्याख्याता नंदपाल सिंह, शिवमोहन सिंह लोधी, विजय सिंह लोधी, राजा सिंह महदेले, विक्रम महदेले, मनीष महदेले, भूपेंद्र महदेले, रामबरन सिंह, हरिपाल लोधी, राजेंद्र सिंह लोधी आदि समाजजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here