थांदला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष श्री दिलीप जोशी द्वारा आज पन: केंद्र पर कार्यालय कर्मचारियों परिवेक्षको एवं परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को कोरोना बीमारी की जानकारी देकर आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण क्रमशः करवाया गया उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा सहयोगी श्रीमती लता सोनी एवं श्रीमती मीना गणावा ने बताया कि आयुष विभाग एवं होम्योपैथी विभाग की की टीम डॉ अर्चना सिंह परस्ते डॉक्टर राकेश आवासीय माखन सिंह परिहार एवं गोविंद मकवाना द्वारा प्रातः 8:00 परीक्षार्थियों को कोरोना महामारी की जानकारी प्रदान कर बचाव हेतु मास्क हाथ धोने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी देकर सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग कर कोरोना बीमारी से बचाव हेतु इम्यूनिटी बढ़ाने वाली औषधियों का वितरण किया गया इस कार्य में सहयोगी के रूप में सहायक केंद्र अध्यक्ष प्रकाश वसनीया श्री कमल पटेल श्री बाबू कटारा चपरासी जामसिंह राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।