गूँजी गांव में गौशाला निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
659

दमोह – गूंजी ग्राम में बेसहारा गौवंश हेतु शासकीय गौशाला स्वीकृत करने निर्माण एवं शासकीय भूमि का सीमांकन का वृक्षारोपण करवाने करवाने के लिए ग्रामीणों ने दमोह कलेक्टर तरूण राठी को ज्ञापन सौपा पंडित तुलसीराम तिवारी ने बताया कि ग्राम गुंजी मैं बेसहारा गोवंश की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे सड़कों पर एवं बांदकपुर, हिंडोरिया रोड पर भी सैकड़ों गोवंश बैठे वह घूमते रहते हैं जिससे दिनोंदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं आसपास के खेतों में भी गाय बैल चले जाते हैं जिससे किसानों को भी परेशान होना पड़ता है तथा गूंजी ग्राम में ही तालाब और सड़क के किनारे पर्याप्त शासकीय भूमि पड़ी हुई है जहां पर पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय जागरूक युवाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया है एवं प्रतिवर्ष धीरे धीरे पौधारोपण यथासंभव किया जा रहा है यह भूमि गोवंश के लिए गौशाला हेतु उपर्युक्त रहेगी ग्राम गूँजी मे नोनपानी रोड पर सड़क किनारे शासकीय भूमि है जहां लोग कब्जा करने के प्रयास में आये दिन लगे रहते हैं उक्त भूमि का सीमांकन कराकर वृक्षारोपण कराने की अनुमति प्रदान करें करने के की बात कही इस अवसर पर गोलू चौबे, रामगोपाल, अमर, धर्मेद्र रैकबार, देव प्रसाद, हरि यादव, गनपत रैकवार, कलमेश दुबे, पवन रजक, शंकर गौतम, श्रवण पाठक, मोनू पाठक, अनुराग पांडे सहित भारी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here