प्रधानमंत्री आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे रीवा सौर परियोजना का लोकार्पण, रीवा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
593

सौर ऊर्जा में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान

रीवा 09 जुलाई 2020. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 10 जुलाई को देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। लगभग 4500 करोड़ रूपये की लागत की इस 750 मेगावाट क्षमता की परियोजना में पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से केन्द्रीय ऊर्जा तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह तथा सचिव भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय इंदु शेखर चतुर्वेदी शामिल होंगे।
सोलर परियोजना के लोकार्पण समारोह में लखनऊ से महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 दिसंबर 2017 को किया था। परियोजना लगभग ढ़ाई वर्ष के रिकॉर्ड समय में पूरी की गयी। परियोजना से सस्ती बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस परियोजना को विश्व बैंक का ऋण राज्य शासन की गारंटी के बिना क्लीन टेक्नालॉजी फण्ड से सस्ती दरों में दिया गया है। इस परियोजना से उत्पादित बिजली की क्रय दर 2.97 रूपये प्रति यूनिट तय की गयी है जो अब तक न्यूनतम दर है।
परियोजना स्थल गुढ़ जिला रीवा में लोकार्पण कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा, सांसद श्री राजमणि पटेल, विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सेमरिया श्री के.पी. त्रिपाठी, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे होगा। सौर परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम को दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जायेगा साथ ही बेव लिंक के साथ फेसबुक पर भी लाइव किया जायेगा। इसे वेबकास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in पर प्रात: 11 बजे से लाइव देखा जा सकता है।
रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना की कुल क्षमता 750 मेगावाट है। इसमें पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन हो रहा है। यह विश्व की बड़ी सौर परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना के लिए रीवा जिले की गुढ़ तहसील में 1270.13 हेक्टेयर शासकीय राजस्व भूमि एवं 335.7 हेक्टेयर निजी भूमि उपलब्ध करायी गई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विकास निगम तथा भारत सरकार की संस्था सोल एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया की संयुक्त वेंचर कंपनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह देश का एकमात्र सोलर पार्क है।
रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना 250 मेगावाट की तीन इकाईयां हैं। यह परियोजना पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इससे प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन को रोका जा रहा है। यह लगभग दो करोड़ 60 लाख पौधे लगाने के बराबर है। यह परियोजना मध्यप्रदेश को नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करेगी। इससे उत्पादित हो रही सस्ती बिजली राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से उत्पादित बिजली दिल्ली मेट्रो रेल के संचालन के लिए दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here