हटा – दमोह जिले में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 98% प्रतिशत अंकों के साथ ग्राम चकरदा निवासी छात्र तुलसीराम पिता डॉ छन्नू रजक को रजक समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित कर बधाई दी गई।
हटा से रजक समाज के सदस्यों ने उसके गृह निवास जाकर भव्य स्वागत किया उसके परिवार में दादा पिता पुत्र सभी का जोरदार स्वागत गांव के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया व छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
रजक समाज के अध्यक्ष श्री कोमल रजक ने छात्र की पढ़ाई में रूचि को देखते हुये ऐसे होनहार छात्र को हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह छात्र अभी तो गांव एवं जिला का नाम रोशन कर रहा है आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेगा। समाज के सभी वक्ताओ ने उसके हौसले व लग्नशीलता की तारीफ की । कार्यक्रम का संचालन एम पी बाथरे जी एवं पप्पू सर ने किया गांव के बरिष्ट र्श्री मुरारी बकील साहब एवं दीनदयाल पटेल ने छात्र को अपने गांव का नाम रोशन करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा का महत्व बतलाया। सम्मान समारोह में गांव के बरिष्ट सदस्य श्री भवानी पटेल साहब श्री मुरारी बघेल साहब नेता जी श्री हीरालाल पटेल श्री बशोरी पटेल श्री ललित नामदेव श्री लक्ष्मण पटेल श्री द्वारका बिसकर्मा दीनदयाल पटेल जी महेड़िया रजक समाज के बरिष्ट कोमल रजक अध्यक्ष
महादेव प्रसाद बाथरे शिक्षक पप्पू रजक शिक्षक नोने लाल शिक्षक मोतीलाल टीकाराम रजक विशाल रजक नंदू पंडा रामसेवक रजक नन्हे भाई रजक शिक्षक हिम्मत लाल मनीराम संजू जित्तू धन्य जीवन बारेलाल शिवलाल आदि की उपस्थिति रही ।