थांदला – 09 प्रतिभावान छात्रों ने अणु पब्लिक स्कूल का किया नाम रोशन।इसित प्रदीप गादीया ने 91.04 प्रतिशत बना कर नगर का किया नाम रोशन।
भारत देश का भविष्य उसकी युवा शक्ति पर निर्भर करता है. आने वाले कल की ये युवा शक्ति ही आज के विद्यार्थी हैं, जो कल युवा होकर देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगे और इसे नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे. इसके लिए आवश्यक हैं कि हमारे विद्यार्थी ऐसे हो, जिनके हाथों में हमारा भविष्य सुरक्षित हो और इसके लिए हमें इन विद्यार्थियों के वर्तमान पर ध्यान देना होगा ।
ऐसे ही होनहार छात्र नगर के अनुशाषित विद्यालय अणु पब्लिक स्कूल के
सीबीएसई के दसवीं बोर्ड जिले की मेरिट में छात्र वासु मनीष भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वासु मनीष भट्ट ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की सीबीएसई स्कूलों में दूसरा स्थान व थांदला तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अणु स्कूल की छात्र इशित प्रदीप गादिया ने 91.4% , मुक्ति अजय रूनवाल 87.6 प्रतिशत, प्रियांशी त्रिवेदी ने 84.6% , चयन राठौड़ ने 84 .2 प्रतिशत ,हर्ष राजपूत 83.8%,जतिन गुप्ता 82.8% ,तन्मय चोधरी 82.6% ,निकुंज गादिया 81.6 % अंक प्राप्त किए। वासु भटके जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर व अन्य छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन की जाने पर एवं संस्था के उत्कृष्ट परिणाम पर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया , प्राचार्य प्रमोद नायर, एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य हेतु कामना करते हुए बधाई दी।
CBSE कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा में स्थानीय न्यू हिमालया स्कूल का उत्कृष्ट परिणाम रहा ।
CBSE कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में थांदला के न्यू हिमालया से सुजल प्रफुल पोरवाल ने 89.6% , निहारिका अरुण शुकला ने 88% , सुयश राकेश तलेरा ने 79.4% प्राप्त किये। स्कूल का परिणाम 100% रहा एवं सभी बच्चो ने बेहतरीन परिणाम हासिल किए। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन श्री मुर्तुज़ा कल्यानपुरावाला, संचालक बुरहान कल्यानपुरावाला, एकेडेमिक पैनल योगिता शर्मा, टूना भट्ट, होज़ेफ़ा फूलवाला, राजकुमार दुबे एवं समस्त स्टाफ ने बच्चो एवं परिवार जन को बधाई दी एवं सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।