रीवा संभाग में किल कोरोना अभियान में 13242 सेम्पल की करायी गयी जांच,रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
435

रीवा 15 जुलाई 2020. रीवा संभाग में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संभाग के सभी जिलों में 14 जुलाई तक घर-घर जाकर कोरोना के संदिग्ध रोगियों के 13242 सेम्पल लेकर उनकी जांच करायी गयी। इनमें से 79 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इन्हें विभिन्न अस्पतालों में उपचार सुविधा दी गयी है।
इस संबंध में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अनंत मिश्रा ने बताया कि रीवा संभाग की वर्तमान में अनुमानित जनसंख्या 82 लाख 39 हजार है। इनके घर-घर सर्वे के लिए 1188 दल तैनात किये गये। इनके द्वारा अब तक 64 लाख 62 हजार 603 व्यक्तियों की जांच की गयी है। यह कुल जनसंख्या का 78.43 प्रतिशत है। संभाग के रीवा जिले में 18 लाख 78 हजार 394, सतना में 20 लाख 50 हजार 169, सीधी जिले में 10 लाख 95 हजार 29 तथा सिंगरौली जिले में 14 लाख 39 हजार 11 व्यक्तियों की जांच की गयी। इनमें से कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के 13 हजार 242 नमूने लेकर उनकी जांच करायी गयी। रीवा जिले में 4922, सतना में 1339, सीधी में 3577 तथा सिंगरौली में 3404 व्यक्तियों के सेम्पल की जांच करायी गयी। किल कोरोना अभियान के दौरान रीवा जिले में 27, सतना में 16, सीधी में 21 तथा सिंगरौली में 15 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। संयुक्त संचालक ने बताया कि रीवा जिले का रिकवरी रेट 62.3 प्रतिशत है यहां कोरोना से संक्रमित पाये गये 207 व्यक्तियों में से 129 उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। रीवा संभाग में प्रति लाख 4126 व्यक्तियों की जांच की जा रही है। किल कोरोना अभियान में सभी जिलों में टेÏस्टग का प्रतिशत बढ़ा है। जांच का प्रतिशत बढ़ने के साथ-साथ संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here