हायर सेकेण्डरी परीक्षा में रीवा जिले की बेटी ने जिले का किया नाम रोशन खुशी ने प्रदेश के मैरिट में बनाया पहला स्थान,रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
683

रीवा 27 जुलाई 2020. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। रीवा जिले की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है। रीवा जिले के त्योंथर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा खुशी सिंह प्रदेश की मैरिट में पहले स्थान पर आयी है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्योंथर की कला समूह की छात्रा खुशी सिंह ने प्रदेश की मैरिट में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसने 500 अंक में 486 अंक प्राप्त कर 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर की अदिति शुक्ला ने प्रदेश की मैरिट में 10वां स्थान प्राप्त किया है। अदिति शुक्ला जीव विज्ञान समूह की छात्रा उसने 500 पूर्णांक में से 475 अंक प्राप्त कर कुल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

इसी प्रकार नेत्रहीन विकलांग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा के सूरज सिंह यादव प्रथम स्थान पर आये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में रीवा जिले के 11 छात्र-छात्राओं ने जिले की मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। शैलबाला कुशवाहा एवं रानी सेन में कला समूह में, साइंस ग्रुप में प्रसून शुक्ला, आकाश मिश्रा, सुखेन्द्र जायसवाल, प्राची सिंह एवं अर्पित द्विवेदी, कॉमर्स समूह में मनोज कुमार कुशवाहा एवं अर्पिता सिंह ने जिले की मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। कृषि समूह में कस्मा श्रीवास्तव, फाइंनआर्ट समूह में साधना गौतम जिले की मैरिट सूची में आयीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here