कटरा- कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में और विशेषतौर से रीवा में सख्ती से लाकडउन के पालन का फरमान जारी किया है,जिसके चलते इस वर्ष लाखों भाइयों की कलाइयां सूनी ही रह जाएंगी। भारत में हिंदू और जैन धर्म में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन की पवित्रता का प्रतीक है, बहने इस पवित्र रिश्ते में और ज्यादा मिठास घोलने के लिए महीनों पहले से तैयारी करती है इसी त्योहार के बहाने
ब्याहता बहने उस आंगन में किलकारियां मारने को आतुर रहती है, जहां उनका बचपन बीता होता है, भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते को रेशम के एक डोर से संजोया जाता है, तो क्या इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण विशेष तौर से ब्याहता बहने अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जिंदगी भर के लिए रक्षा का वचन नहीं ले पाएंगी।कोरोनावायरस का कहर पूरे प्रदेश में है इसके बावजूद भी हमारे प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश की सरकार ने रक्षाबंधन के दिन लॉकडाउन खोले रखने की घोषणा किया है, योगी सरकार ने तो बहनों के लिए मुफ्त बस में सफर का भी ऐलान किया है चूंकि मध्य प्रदेश में सरकारी बसें नहीं चलती हैं और सभी प्राइवेट यात्री वाहन बंद है, फिर भी रक्षा बंधन के दिन लॉकडाउन में छूट मिलती है तो निजी वाहनों से ज्यादा तर बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बाध पाएगी। निश्चित रूप से कोरोनावायरस अत्यंत खतरनाक बीमारी है इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी एहतियात बरतें और मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें एवं दो मीटर की दूरी बनाए रखें। साथ ही प्रदेश सरकार एवं रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी से प्रदेश और रीवा की बहनों ने आग्रह किया है कि रक्षाबंधन के दिन लॉकडाउन में छूट दी जाए कि बहने अपने निजी वाहनों से राखी बांधने जा सके।