रक्तदान परोपकार और परहित का कामःसांसद डामोर,आधुनिक भारत के निर्माता है प्रधानमंत्री मोदी:-जिला अध्यक्ष नायक, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
622

सेवा सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा ने दिया रक्तदान

रक्तदान परोपकार,उपकार और परहित का काम है,यह पवित्र काम दूसरे का जीवन बचाने के लिए कर रहे हैं,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा जीवन सेवा को समर्पित किया,हम उनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्यो में जुटें,उक्त बात रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला झाबुआ द्वारा आयोजित रक्तदान के दौरान कही,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने मोदी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि 14 सितंबर से शुरू हुए सेवा सप्ताह के
अंतर्गत पार्टी एवं विभिन्न मोर्चा,प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सेवा कार्यो में जुटे हुए हैं,गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला अस्पताल में सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल और स्वास्थ्य,दीर्घायु होने की कामना करी,सांसद डामर और जिला अध्यक्ष नायक ने शिविर में रक्तदान करने वाले मोर्चा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को संगठन सेवा सप्ताह और सरकार सहयोग सप्ताह के रूप में मना रही है।भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के महानायक और निर्माता हैं और युवाओं के मार्गदर्शक है,उनका अदभुत व्यक्तित्व है जो साधारण इंसान नहीं कर सकता है,जो आज देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है,रक्तदान आयोजन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,मनोहर सेठिया,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप चौहान,प्रशांत उपाध्याय,भाजयूमो जिला महामंत्री संजय भाभर,खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समर्थ उपाध्याय,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, कोसल सोनी,सुरभान गुण्डिया, अतुल चौहान,कमलेश नायक, राजेश पारगी,हरु मचार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here