रीवा जिले में 2090 रोगियों ने जीती कोरोना से जंग,1000 लोगों की हो रही है प्रतिदिन औसतन जांच, रीवा कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
527

रीवा 22 अक्टूबर 2020. कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब धीरे-धीरे रीवा जिले में घट रहा है। अब जिले के त्योंथर, जवा, हनुमना जैसे अन्य राज्यों की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में इसके संक्रमित मिल रहा है। इनके अलावा रीवा शहर में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमित रोगी मिल रहे हैं। जिले में 21 अक्टूबर तक कुल 2375 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुये। इनमें से कोविड सेंटर, संजय गांधी हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय तथा आयुर्वेद चिकित्सालय में उपचार कराने के बाद 2090 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। उपचार के दौरान 29 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मृत्यु हुई। इनमें से अधिकांश गंभीर हृदय रोग, मधुमेह, अथवा अन्य किसी गंभीर रोग से पीड़ित थे।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा जिले में 21 अक्टूबर तक कोरोना के एक्टिव केस 256 है। जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से संक्रमित होने वालों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिले में वायरोलॉजिकल लैब के साथ रैपिड रिस्पांस किट से कोरोना टेस्ट बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं। इनसे संक्रमितों की पहचान तथा समय पर उपचार कराने में तेजी आयी है। कोरोना संक्रमण से 10 अक्टूबर के बाद कोई मौत नहीं हुई हैं। उसके पूर्व 25 सितंबर को एक रोगी की कोरोना से मौत हुई थी। कई गंभीर कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले का रिकवरी रेट 85.85 प्रतिशत है। जिले में 1100 से अधिक कोरोना संक्रमित रीवा शहर में पाये गये हैं। जिले में 23 फीवर क्लीनिकों में कोरोना संक्रमित के सेंपल लिए जा रहे हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग एक हजार कोरोना सेंपल की जांच की जा रही है। कोरोना के उपचार के लिए 190 ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड 71 आईसीयू बेड सहित पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं। दो निजी अस्पतालों में भी कोरोना के उपचार के लिए बेड उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here