धुआं निकला और पूरा कुआं धशक गया,हिरदेपुर में अनोखी घटना,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
1263

दमोह – नगर से लगी हिरदेपुर ग्राम पंचायत में आज एक अनोखा और विस्मयकारी घटनाक्रम सामने आया। यहां पर शासकीय स्कूल कंपाउंड में बना एक कुआं धसक गया। जिससे वह लोग हैरान रह गए। हिरदेपुर ग्राम पंचायत में रोड के किनारे बने सरकारी स्कूल के कंपाउंड में बना एक विशालकाय कुआं का मनघट बंधाई सहित धशक गया। पहले तो बहुत तेज धुआं निकला और उसके बाद पूरा कुआं पानी में ही गिर गया आजू बाजू की मिट्टी भी कुएं में गिर गई। शिक्षक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक बाहर निकल आए। वह यह नजारा देखकर स्तब्ध रह गए कि कुएं की पूरी बंधाई और उसका मन घट हुए में समा गया। काफी देर तक वहां कंपन महसूस हुआ तथा उसी में काफी देर तक आसपास की मिट्टी भी गिरती रही। यह देखकर आस पास मौजूद लोग हैरान रह गए तथा कुएं के आसपास से दूर खड़े हो गए। इस मामले में जानकार लोगों का कहना है की कुए की बधाई यहां से शुरू हुई है वहां का कच्चा पठा टूट गया हुआ जिसके कारण पूरा धशक गया होगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here