देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) – मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा खाद्यान्न से वंचित परिवारों का नाम जोड़कर खाद्यान्न दिए जाने के आदेश के संबंध में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी के सामने आने पर देवतालाब क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व डीएसपी रामबहादुर शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि रीवा जिले के अधिकारी मुख्यमंत्री तक के आदेश को नहीं मानते समाजसेवी राम बहादुर शर्मा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खाद्यान्न की पात्रता पर्ची से वंचित पात्र हितग्राहियों के नाम स्थानी ग्राम पंचायतों द्वारा जोड़ तो दिए गए हैं परंतु जिला खाद्य अधिकारी द्वारा खाद्यान्न पर्ची नहीं जारी की जा रही है जिस कारण लोगों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है और जनता परेशान हो रही है श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर महोदय ने भी तत्काल खाद्यान्न पर्ची अपलोड करने के निर्देश दे रखे हैं फिर भी जिला खाद्य अधिकारी द्वारा खाद्यान्न पर्ची ना जारी किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इस संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय को संज्ञान लेते हुए अविलंब कदम उठाना चाहिए समाज सेवी व किसान नेता राम बहादुर शर्मा ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों के हक में डाका डालने वाले अधिकारी कमीशन के दम पर रीवा में जमे हैं और गांव की जनता को इसी तरह परेशान कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी शीघ्र इस दिशा में गंभीरता से कदम नहीं उठाते वशी खाद्यान्न पर्ची जारी नहीं होती तो इस मामले को लेकर उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि इस तरह का कार्य जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है उसमें ढिलाई व मनमानी सहन नहीं की जाएगी शर्मा ने कहा कि यदि शीघ्र ही खाद्यान्न पर्ची जारी नहीं की जाती तो आंदोलना कदम उठाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन एवं खाद्य अधिकारी जिम्मेदार होंगे अब देखना यह है कि क्या इस मामले में जिला के आला अधिकारी व खाद्य अधिकारी गरीबों के हक में कोई निर्णय लेते हैं या फिर बात आई गई हो जाती ।