रीवा मे धीरे- धीरे छट रही कोरोना की धुंध,जिले के 34 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश,रीवा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
471

रीवा 28 अक्टूबर 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 34 स्थानों कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील त्योंथर के ग्राम गड़ेहरा के वार्ड क्रमांक एक में जयराम यादव के घर से छोटेलाल यादव के घर तक, नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 12 में रावेन्द्र दुबे के घर, तहसील नईगढ़ी के ग्राम चंदेह में जयभान साकेत के घर, तहसील हुजूर के ग्राम इटौरा के वार्ड क्रमांक 11 में राजकुमार पटेल के घर, नगर परिषद गुढ़ के वार्ड क्रमांक एक में राजेश सोंधिया के घर तथा ग्राम बंजारी के वार्ड क्रमांक 3 में मिथिलेश द्विवेदी के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने तहसील हनुमना के ग्राम ढावा तिवरियान, अनुभाग त्योंथर के ग्राम सोनौरी में वार्ड क्रमांक 16 में गीता उपाध्याय के घर से रामकृष्ण उपाध्याय के घर तक, तहसील नईगढ़ी के ग्राम बेलहा में सूर्यमणि शुक्ला के घर, अनुभाग त्योंथर के ग्राम सतपुरा के वार्ड क्रमांक 5 में छोटेलाल के घर से मटुकधारी के घर तक, इसी अनुभाग के ग्राम उमरिया के वार्ड क्रमांक 15 में कृष्ण तिवारी के घर से सुरेन्द्र तिवारी के घर तक तथा ग्राम हिरदई टोला वार्ड 4 में देशराज पटेल के घर से राजेन्द्र पटेल के घर तक बनाये गये कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश दिये हैं।
कलेक्टर ने नगर परिषद चाकघाट के वार्ड क्रमांक एक में चन्द्रशेखर सिंह के घर से रामप्रसाद सिंह के घर तक, अनुभाग त्योंथर के ग्राम डीह में वार्ड क्रमांक 4 में राजाराम केवट के घर से राजकुमार केवट के घर तक, ग्राम घोड़डिहा के वार्ड क्रमांक 14, तहसील सेमरिया के ग्राम मौहरा में राजभान साकेत के घर, ग्राम खम्हरिया में विमलेश आदिवासी के घर, तहसील सिरमौर के ग्राम नेबूहा में रामशरण कोल के घर, नगर परिषद गुढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में गिरधारी लाल के घर तथा वार्ड 11 में मुकेश विश्वकर्मा के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने तहसील गुढ़ के ग्राम दानी वार्ड क्रमांक 3 में रामाश्रय केवट के घर, तहसील हुजूर के ग्राम मैदानी में कंधई साकेत के घर, तहसील नईगढ़ी के ग्राम माड़ौ में रामजश जायसवाल के घर, नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत गोविंदगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 में पुष्पराज गुप्ता के घर, तहसील मऊगंज के ग्राम देवरी शिवमंगल सिंह में धीरेन्द्र सिंह के घर, तहसील मऊगंज के ग्राम चाक सोनवर्षा में अमित गुप्ता के घर, तहसील गुढ़ के ग्राम हर्दी के वार्ड क्रमांक एक में राकेश चतुर्वेदी के घर, तहसील मऊगंज के ग्राम बमुरिहा में भरत साकेत के घर, नगर परिषद गुढ़ के वार्ड क्रमांक 13 में शैलेन्द्र कोल के घर तथा नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 2 में श्रीनाथ चौरसिया के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं।
कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here