IPL सट्टा खिलाते हुए आरोपी चढ़ा कोतवाली के हत्थे… 17,800 रुपए, 4 मोबाइल, केलकुलेटर के साथ लाखों के हिसाब किताब सहित आरोपी गिरफ्तार,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
588

दमोह – शहर में वृहद स्तर पर आईपीएल सट्टा ड्रग्स का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि आए दिन किसी ना किसी तरह से युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहे है और अपनी जान गवा रहे है। हाल ही में अब तक 3 युवाओं की अब तक जुआ सट्टे के साथ स्मैक की वजह से मौत हो चुकी है या आत्महत्या कर ली है। लेकिन अब भी इन आरोपियों के हौसले बुलंद है जिन्हें शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। जो चोरी छिपे इन सभी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हालाकि कुछ आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

हाल ही में दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह तथा सीएसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में सिटी कोतवाली टीआई एचआर पांडे के नेतृत्व में आरक्षक सूर्यकांत पांडे, आरक्षक कामता, आरक्षक महेश यादव, आरक्षक आकाश पाठक सहित पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र के कंकाली माता चौराहा से इमरान पिता कलीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड दमोह को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। जिसके पर से पुलिस ने 17,800 रुपए की नगदी 4 मोबाइल, 1 केलकुलेटर व रजिस्टर में लाखों का हिसाब-किताब आरोपी से बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here