नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के फर्जी मामले को लेकर एसडीओपी से की निष्पक्ष जांच की मांग,हटा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो राहुल व्यास की रिपोर्ट

0
645

मामले में आरोपी बनाए गए लड़के के परिजनों व ग्रामीणों ने मामले को बताया फर्जी

हटा – गुरुवार को जिले की रनेह थाना अंतर्गत ग्राम रनेह में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है । उसी मामले को लेकर आरोपी बनाए गए लड़के हर्षित चौबे के परिजनों व ग्रामीणों ने मामले को फर्जी बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला बीते कई सालों से जमीन विवाद का है जिसमें लड़की का सहारा लेकर नायक परिवार के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष चौबे परिवार पर झूठा मामला दर्ज करवाया गया है इसी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को एसडीओपी हटा को एक आवेदन सौंपकर पुनः विवेचना कर निष्पक्ष जांच की मांग की है ।ग्रामीणों ने बताया कि रनेह ग्राम में एक बाडे की जमीन को लेकर चौबे परिवार और नायक परिवार का विवाद लंबे समय से चल रहा है उसी को लेकर पिछले वर्षों में कई बार दोनों में विवाद होते आए हैं और थाने में रिपोर्ट भी दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई जाती है ।लेकिन इस बार नायक परिवार के लोगों ने नाबालिग बच्ची का सहारा लेकर चौबे परिवार के लड़के पर बाड़े पर कब्जे को लेकर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करा दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोष व्याप्त है । यह मामला राजस्व में एसडीएम हटा के पास भी लंबित पड़ा हुआ है इससे यह स्पष्ट होता है कि आजकल जमीनी विवाद के मामलों में झूठी एफ आई आर दर्ज करा कर किस तरह से नाबालिग बच्चियों को भी इस्तेमाल करने से उनके परिजन पीछे नहीं हट रहे हैं। शुक्रवार को चौबे परिवार के सदस्यों द्वारा एसडीओपी हटा को दिए आवेदन में बताया गया कि मामला जमीन विवाद का है जो हमारे घर के पास एक बाड़ा है जिसकी हमारे पास सन 1974 की रजिस्ट्री दिए इसी बाड़े को हथियाने के लिए यह लोग रातों-रात हमारे बाड़े की तरफ दरवाजा भी बना चुके हैं ।हमारी लगभग डेढ़ लाख की लागत की तार फेंसिंग पत्थरों आदि को भी तोड़ दिया गया है ।लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए हमारी दीवाल को भी इन लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है हम लोगों का रास्ता भी नायक परिवार के सदस्यों ने बंद किया है । इनके घर की महिलाएं एवं यह स्वयं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं इनके द्वारा हमेशा झूठे प्रकरणों में फंसाने की हम लोगों को कोशिश की जाती है एवं हमेशा विवाद के लिए तत्पर रहती है । चूंकि यह मामला अनुविभागीय अधिकारी हटा कार्यालय में 145 क्रमांक पर पंजीबद्ध है और उन्हीं के आदेशानुसार फैसला ना होने तक कोई भी पक्ष उक्त बाड़े में कोई फेरबदल नहीं कर सकता और इन्हीं लोगों के द्वारा हर बार श्रीमान जी के आदेश की अवहेलना की जाती है इसीलिए हम लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं । आवेदन देने वालों में श्यामाचरण चौबे राधाचरण चौबे कौशल किशोर प्रभात तिवारी संजय तिवारी अशोक कुमार वर्षा रेखा पुष्प लता पानबाई हरिलाल पन्ना सिंह कौमल लती खिलान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here