NASA में नौकरी दिलाने के नाम पर 111 लोगों से ठगे 5 करोड़ 31 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार

0
203

नागपुर (kundeshwartimes)- नासा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 111 लोगों को 5 करोड़ 31 लाख रुपये से अधिक की चपत लगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी ओमकार महेंद्र तलमले को गिरफ्तार कर लिया है. ओमकार तलमले एक हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है. इस सिलसिले में नागपुर क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था.बताया जाता है कि आरोपी ओमकार महेंद्र तलमले ने खुद को नासा में जूनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत होना बताया. उसने बताया कि क्षेत्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर नागपुर (आरआरएससी) में बड़ी संख्या में ऑफिस स्टाफ की रिक्तियां हैं और उन्हें भरा जाना है. वहीं मनीष नगर अश्विन अरविंद वानखेड़े और तलमले ढोल ताशा में काम करते थे. इस वजह से दोनों पहले से ही परिचित थे. वहीं आरोपी ने अश्विन को बताया कि वह नासा में जूनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है.
साथ ही बतया कि आरआरएससी में वैकेंसी होने की बात बताई. इतना नहीं पीड़ित ने कहा कि उसकी अफसरों से अच्छी जान पहचान है. इस पर पीड़ित को नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की. फलस्वरूप अरविंद ने उसके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन अरविंद को नौकरी नहीं मिली. इसके बाद पीड़ित आरआरएससी ऑफिस में पूछताछ की तब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. इस पर पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस तरह आरोपी ने अरविंद समेत 111 व्यक्तियों से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपये की वसूली की. पुलिस इस संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here