देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी विकास की कई सौगात,24 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब एवं नईगढ़ी मे करेंगे कई सड़कों का भूमि पूजन।।वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर की कलम से।।

0
8949

देवतालाब (kund eshwar times) देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष देवतालाब के यशस्वी विधायक एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब के विकास को जो आयाम प्रदान किए हैं निश्चित रूप से वह ऐतिहासिक ही नहीं अविस्मरणीय ही रहेंगे क्योंकि देवतालाब क्षेत्र की स्थिति को यदि आज से 15 वर्ष पूर्व देखा जाए तो सारी कहानी अपने आप सामने आ जाती है जब से गिरीश गौतम ने राजनीतिक रूप से देवतालाब का नेतृत्व संभाला है तब से लगातार क्षेत्र के विकास को हमेशा ही नई गति प्रदान हुई है और पूरे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है चाहे वह देवतालाब महाविद्यालय की बात कही जाए देवतालाब नईगढ़ी में खेल स्टेडियम नईगढ़ी को तहसील की सौगात ढेरा का भी विकास एवं मलिकवाद क्षेत्र का विकास इसके साथ ही जैताला विधानसभा क्षेत्र में 3cm राइजिंग स्कूल की स्वीकृति कराना अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है इतना ही नहीं देश के प्रति गांवों को बिजली पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी जोड़ करके देवतालाब क्षेत्र के चौमुखी विकास को आयाम देने में देवतालाब क्षेत्र के विधायक वह मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष का अविस्मरणीय योगदान रहा है तो वही अब जो तालाब जैसे 30 स्थान की ओर ले जाने की दिशा में भी माननीय का सफल प्रयास प्रारंभ हो चुका है जिस दिशा में आगामी 24 जनवरी को देवरी मोड़ पर कई सड़कों का एक साथ घूम पूजन करके क्षेत्र को एक साथ कई सड़कों की सौगात देने का काम विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है।

इन सड़कों का होगा भूमि पूजन

24 जनवरी को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और ऐतिहासिक दिन होगा जिस दिन इतिहास का एक और पन्ना विकास के नाम लिखा जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा सुबह 11:00 बजे देवतालाब तुम्हारी मोड में शिवपुरा निबुआ से बाईपास गोगरी नोडिया वाया लोड होकर के लगभग 4 दशमलव 50 किलोमीटर किस सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा एवं यहीं पर समरी मोड़ से सोनबरसा ग्राम तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा इसके साथ ही मध्यान्ह 3:00 बजे नईगढ़ी में देवतालाब से नईगढ़ी तक की सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा।

भूमि पूजन समारोह को व्यापक और सफल बनाने की की गई अपील

24 जनवरी 2023 को देवतालाब मे सुबह 11 बजे एवं नईगढ़ी में दोपहर 3 बजे आयोजित सड़क मार्ग के भूमि पूजन समारोह को ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार एस.के. कुसमाकर, देवतालाब के भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नईगढ़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष, सीतापुर मंडल अध्यक्ष एवं रघुराजगढ़ मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ ब्रम्हप्रकाश शुक्ला कान्हा दीक्षित, दीपेश बढ़ौलिया गोविंद लाल तिवारी, शंकर सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह विधायक प्रतिनिधि, कौशल प्रसाद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह परिहार मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला, मंडल महामंत्री विनोद कोल, सीएल गौतम, रामलखन यादव, राजेश सोंधिया (गुड्डू ) राजूसिंह परिहार, जनभागीदारी अध्यक्ष के.के. मिश्रा,महेन्द्र सिंह सेंगर एवं पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा समस्त आम जनमानस एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर के माननीय विधानसभा अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत करें जिससे आने वाले समय में देवतालाब के विकास को और भी गति प्रदान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here