अवैध रेत का परिवहन कर रहे हाईवा जब्त,जियावन पुलिस ने की कार्यवाही,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
363

सिंगरौली(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण व एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन राजेंद्र पाठक के नेतृत्व में एक हाइवा वाहन को थाना जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की गई। दिनांक 28.01.2024 को थाना जियावन पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक हाइवा क्रमांक यू पी 64 बीटी 5957 ग्राम मजौना नदी से अवैध बालू लोड कर परिवहन करने के लिए गांव तरफ जा रहा है।

सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना जियावन द्वारा ग्राम कारी मजौना रोड में जाकर रेड कार्यवाही किया तो हाइवा क्रमांक यूपी 64 BT5957 बालू लोड किए मिला जिसके चालक अमृत लाल साकेत पिता हीरालाल साकेत निवासी चंदुआर से बालू के संबध में वैध कागजात चाहा गया जो चालक द्वारा मौके पर कोई कागजात पेश नही किया

जिसे जियावन पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना जियावन में अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 379,414 आईपीसी एवं 4/21 खनिज अधिनियम कायम का विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक एल.एम. साकेत, एएसआई जे. पी. वर्मा, आरक्षक सुरेश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here