दमोह – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी महिनों में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन संपन्न होंगे। निर्वाचन की मजबूती के लिये मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी (सेंस) से कहा है इस संदर्भ में प्रचार-प्रचार की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर दल गठन कर निर्धारित की गई समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायें साथ ही संपादित की जाने वाली कार्यवाही के फोटोग्राफ्स, प्रेस विज्ञप्ति एवं पेपर कटिंग स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये ताकि प्रत्येक गतिविधि की विकासखण्डवार जानकारी आयोग की बेवसाईट पर अपलोड की जा सके। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये।