आरटीआई के तहत जानकारी ना देकर क्या छिपाना चाह रहे देवसर बीएमओ ?,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

पिछले दिनों कोरोना कॉल में सीएचसी भवन का हुए कायाकल्प के बारे में मांगी गई है जानकारी

0
231

दर्जनों आरटीआई के आवेदन रद्दी की टोकरी में फांक रहे धूल

देवसर(kundeshwaetimes) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर के बीएमओ डॉ सी एल सिंह अस्पताल में उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ करने में असफल तो हो ही रहे हैं साथ ही सूचना का अधिकार अधिनियम की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं बताया जाता है कि पिछले दिनों कोरोना काल के दोरान अस्पताल भवन में हुए कायाकल्प संबंधित जानकारी मांगी गई है इसके लिए कई लोग आरटीआई के तहत आवेदन दिए हैं लेकिन आज तक आवेदन पर किसी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर आरटीआई के तहत जानकारी ना देकर बीएमओ डॉ सीएल सिंह आखिर क्या छिपाना चाह रहे हैं फिलहाल जिस तरह से लगातार जानकारी छिपाई जा रही है ऐसे में अपने आप साबित होता है कि निश्चित रूप से कायाकल्प के कार्य में बहुत बड़ा घपला हुआ है

लॉकडाउन अवधि में कैसे हो गया कायाकल्प

आरोप लगाए जा रहे हैं कि अस्पताल भवन का कायाकल्प उस दौरान किया गया जब कोरोना वायरस चरम सीमा पर था उस दौरान लॉक डाउन भी लगा हुआ था लोग अपने अपने घरों में कैद थे फिर भी उस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर के भवन का कायाकल्प कर दिया गया अब क्षेत्रीय जन यही चाह रहे हैं कि कायाकल्प के दौरान क्या-क्या काम हुए हैं तथा कितनी राशि व्यय की गई है इसी की जानकारी लेना चाह रहे हैं इसी के लिए आरटीआई के तहत आवेदन किए हैं लेकिन बीएमओ देवसर किसी भी आवेदन पर जानकारी देना उचित नहीं समझ रहे हैं

जब घपला नहीं हुआ है फिर जानकारी देने में क्यों छूट रहे पसीने

जिस तरह से सीएचसी देवसर में कायाकल्प संबंधित कार्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन दिए गए हैं और बीएमओ डॉक्टर सीएल सिंह आवेदन पर कोई जानकारी देना उचित नहीं समझ रहे हैं ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जब कायाकल्प के कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है फिर जानकारी उपलब्ध कराने में बीएमओ के पसीने क्यों छूट रहे हैं ऐसे में तो बीएमओ आरटीआई के तहत जानकारी ना देकर अपने आप यह साबित कर रहे हैं कि कायाकल्प के कार्य में बहुत बड़ा घपला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here