आवास योजना में की गई मजदूरी के रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन,,,, हिनौता ग्रामपंचायत मे बनाए गए आवासों की जांच भी कराई जाए,,,, ग्रामीणों ने लगाएं सहायक सचिव पर आरोप /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
585

आवास योजना में की गई मजदूरी के रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन,,,,
हिनौता ग्रामपंचायत मे बनाए गए आवासों की जांच भी कराई जाए,,,,
ग्रामीणों ने लगाएं सहायक सचिव पर आरोप,,,

 


हटा/हिनौता ग्रामपंचायत मे लोगों ने जनपद कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय पहुचकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि हम लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत अपने मकानों के निर्माण में परिवार सहित काम किया हैलेकिन आज दिनांक तक मजदूरी नहीं मिली है।रोजगार सहायक योगेश दीक्षित द्वारा फर्जी तरीके से मस्टर डालकर राशि निकाल ली गई हैं।साथ ही पीएम आवास योजना में भारी गडबडी की गई हैं।अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया है।बडे धनाढ्य लोगों को लाभ दिया गया और गरीबों को इस योजना से बंचित रखा गया।बहुत से ऐसे हितग्राही है जिन्होंने मकान बनाया ही नहीं है और किसी अन्य मकान की फोटो उतारकर राशि निकाल ली है सभी आवासों की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई हैं।ज्ञापन सौपने वालों में कालू अहिरवार, जगदीश अहिरवार,भिम्मा,खिल्लू, पम्मू, रमेश सरमन,लीला अहिरवार सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here