दमोह प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटैल आज 15 मार्च को हेलीकॉप्टर से दमोह आयेंगे तथा जिले के विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री नाथूराम गौड़ ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी निर्धारित स्थलों पर लगाई है जो अपने क्षेत्र / स्थल पर कानून सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु उत्तरदायी रहेंगे।
उन्होंने ड्यूटी स्थल, संपूर्ण कुण्डलपुर एवं कुण्डलपुर परिसर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत, रजपुरा के समस्त कार्यक्रम स्थल पर तहसीलदार दमोह डॉ. बबीता राठौर, हेलीपेड स्थल ग्राम बिलगुवा में तहसीलदार हटा अनिल श्रीवास्तव, हटा रेस्ट हाउस में नायब तहसीलदार हटा विकासचंद्र जैन, सी.एस.सी. पटेरा एवं समस्त कार्यक्रम स्थल पटेरा में नायब तहसीलदार पटेरा विजय चौधरी एवं रजपुरा के समस्त कार्यक्रम स्थल पर नायब तहसीलदार हटा रोहित सिंह राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने निर्देशित किया है अनुविभागीय दण्डाधिकारी हटा अभिषेक सिंह ठाकुर (मो.नं. –9755857255) राज्यपाल जी के समस्त कार्यक्रम स्थलों में सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे एवं समय-समय पर कानून व्यवस्था की वस्तुस्थिति से जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट दमोह को अवगत करायेंगे।