कुंडलपुर आगमन पर मुख्यमंत्री की मांस मदरा नहीं बिकने की घोषणा की संगठन ने 5 दिन के अंदर पर्दाफास किया / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
523

 

 

दमोह ( विंध्य सत्ता )।कुंडलपुर आगमन पर की थी घोषणा बादकपुर और कुंडलपुर तीर्थ स्थान के 4 किलोमीटर के अंदर मांस मदिरा नहीं विखेगा पांच दिन के अंदर अवैध संगठन के कार्यकर्ताओं ने कभी शराब कुकर का मुख्यमंत्री के वादे का खुलासा कर दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वादे को छुपाने के लिए पुलिस ने भारी प्रयास किया मीडिया पहुंचने पर मीडिया को भी छुपाने का प्रयास किया लेकिन संगठन और पत्रकारों के आगे एक भी नहीं चली पुलिस की भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के तत्वधान में नशा विरोधी जना आंदोलन चलाया जा रहा है भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता दिन और रात जागकर अवैध शराब को पकड़ रहे हैं दमोह जैन तीर्थ स्थान कुंडलपुर महा उत्सव कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री 21 तारिक को शामिल हुए थे कार्यक्रम में शामिल लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कुंडलपुर एवं बांदकपुर जागेश्वर नाथ मंदिर के चार किलोमीटर के अंदर मांस मदरा की दुकानें और शराब नहीं विकेगी यहां शराब तो ठीक है अवैध शराब बेची जा रही है लेकिन भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता शिवराज सिंह की घोषणा करने के बाद दिन और रात जागकर कुंडलपुर और बांदकपुर में नजर बना रखी थी और बांदकपुर चौकी के नाक के नीचे अवैध शराब खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांदकपुर जागेश्वर धाम मंदिर के 500 मीटर के पास खेरमंडी चौराहे पर अवैध शराब पकड़ी भगवती मानव कल्याण संगठन के संगठन मंत्री सूरत से हो दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधा निशाना साधा है कहां की शिवराज सिंह चौहान के झूठे वादे करते और कुंडलपुर जैसे तीर्थ स्थान पर झूठ बोला वहां के देवी देवता भी माफ नहीं करेंगे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं में यह करके दिखा दिया है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद संगठन के कार्यकर्ता चप्पे चप्पे पर कार्यकर्ता अवेध शराब को देख रहे थे लाल मसाला डेढ़ सौ पाव शराब पकड़ी आरोपी का नाम देवेंद्र रैकवार एवं मिथलेश तिवारी हीरो डीलक्स टू व्हीलर mp 34 mg 8496 बांदकपुर चौकी में कारवाही की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here