कुंडलपुर के रुद्रवाले बाबा मंदिर का मुख्य गेट बनवाने शिक्षकों ने लिया संकल्प, हुआ भूमिपूजन, पटेरा (दमोह) से मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1176

पटेरा कुंडलपुर_कुंडलपुर के रूद्रवाले बाबा मंदिर पर
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पटेरा विकासखंड थे समस्त शिक्षकों द्वारा एकमत होकर मुख्य द्वार का शिलान्यास किया
जिसमें पटेरा के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी और शिक्षक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही
माना जाता है कि रूद्रवाले बाबा के दरबार में जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं जाता
विगत कई बरसों से दानदाताओं के सहयोग से
मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था
जिसमें रूम वाले बाबा मंदिर निर्माण के साथ ही मां जानकी लक्ष्मण सीता मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका

देखने वाली बात होगी थी समस्त शिक्षक बंधुओं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने एकजुट होकर गेट निर्माण में तन मन धन से सहयोग कर एकता का परिचय दिया है
उपस्थित शिक्षको में वी आर सी आशीष भट्ट , बीइओ मुकेश गुजरे, प्रकाश गुप्ता, मोहनलाल ताम्रकार,रविन्द्र नेम, प्रकाश गर्ग, कमलेश शर्मा, शुखेंद्र पटेल, कैलाश पटेल, अरविंद पटेल, निर्मल ,हरवंश चौरसिया, कैलास पटेल,किशोर तान्तव्य ,चंदन कोरी, पवन पालिबल, अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, सोनू महराज, दिनेश खरे,देवेंद्र तान्तव्य, जानकी शरण राजपूत , नीरन सिंह, शुक्लजी ,अमित राजपूत, निक्की ,भूपर्ण सिंह चौहान

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here