पन्ना/अजयगढ़। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सीमा से लागी हुई तहसील अजयगढ में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ के सभा कक्ष में एसडीएम बी.बी. पांडेय की अध्यक्षता व अनुभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुईं। जिसमे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से लगे गांव में मैदानी कर्मचारी सतत निगरानी रखे। रोकथाम के उपाय जाकर लोगो को बताये। क्योंकि उत्तर प्रदेश कॅरोना में हाई अलर्ट है, उत्तर प्रदेश से कोई समीपी गांव में आता है और उसको सर्दी खासी है तो उससे बचाओ करे और उसका परीक्षण करवाए। 15 दिन जिन मुस्त्तेदी से सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे। गांव की आशा कार्यकर्ता एएनएम ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका टीम बनाकर गांव का भ्रमण करे। जितने लोग उत्तर प्रदेश से आते हैं उनको चिन्हित कर एक रजिस्टर में दर्ज करें। क्योंकि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए अजयगढ तहसील के कुल 41 गांव है जिनमे विशेष चौकसी बरतने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गये। महिला बाल विकास के आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, संयुक्त रूप से घर-घर जाकर बाहर से आने वाले लोगो की सूची बनाये जो नागरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनो में लागू रहेंगा। पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन में कंट्रोल रूम खोले जाएंगे, जिनमे मैदानी अमला बाहर से आने वाले व्यक्तियों व सर्दी जुखाम वाले को लोगो को मैदानी अमले चिन्हित कर सूचित करेंगा एवंं शाम 5 बजे तक प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट एसडीएम अजयगढ को देना अनिवार्य होगा। अजयगढ अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड तेयार किया गया है। बैठक के बाद सभी अधिकारी, कर्मचारी जयस्तम्भ चौक में एकत्रित होकर एक नमस्ते कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिमसें लोगो को समझाईस दी गई कि कोरोना को देखते हुये, हाथ न मिलाये नमस्ते ही करे, इसी के बाद साप्ताहिक बाजार अजयगढ में होने कारण एसडीएम बी.बी.पांडेय के साथ सभी अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना से बचाओ व लक्षण के पर्चे बाटे साथ ही बसों में आ रहे यात्रियों को पर्चे बाटकर कोरोना के बारे में जागरूक किया। साप्ताहिक बाजार में सारे दिन मुनादि करवाई गई व जयस्तम्भ में नमस्ते कार्यक्रम सारे दिन चलता रहा।