खजुराहो(kndeshwartime)- धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी खजुराहो के लोकसभा प्रतिनिधि/सांसद विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर क्लीन एंड ग्रीन खजुराहो के 57 वे दिवस पर आज, नमो पार्क में बांग्लादेश से पधारे कलाकारों एवं संगीतकारों ने पौध-रोपण कर, संस्कृति एवं पर्यावरण प्रेम के साथ, उपस्थित दर्ज कराई।
इस अवसर पर डेलीगेशन में उपस्थित सदस्यो को सांसद श्री वीं डी शर्मा ने बताया क़ी 2024 में होने वाले 50 वे खजुराहो डांस फेस्टिवल में विश्व के 50 देशों के कलाकारों को निमंत्रण दिया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति से प्रभवित हैं।
इस कार्यक्रम से बुंदेलखंड के आध्यत्मिक पवित्र स्थलों ओरछा, चंदेरी, कालीन्जर, चित्रकूट, जटाशंकर, पन्ना, आदि स्थलों का विकास विश्व पटल पर होगा। उन्होनें खजुराहो के समस्त नागरिकों, पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रेमियों से आवाहन किया कि खजुराहो को सदैव स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा रखना चाहिए ताकि देशी- विदेशी पर्यटक भी अच्छा अनुभव लेकर जा सकें।
आज के अभियान में बांग्लादेश से जी – 20 में पधारीं श्रीमती रत्ना अख्तर, इरा कमल, ओनकोन कमल एवं इटली के युवा फोटोग्राफर, सांस्कृतिक लेखक गुइदो बोरसो, विश्व हिन्दू परिषद से अनुपम गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष अरुण(पप्पू) अवस्थी, पंडित सुधीर शर्मा, अविनाश तिवारी, देवेंद्र चतुर्वेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी वसंत चतुर्वेदी, अतुल चतुर्वेदी(बी आर सी सी), मिंटू पटेरिया, परूसराम तिवारी, मतँगेश्वर सेवा समिति, होटल एसोसिएशन एवं पत्रकार साथियों ने श्रम दान किया।