सोसल डिस्टेटिग तथा ऊँचाई रहेगी सीमित
पवई – गणेश उत्सव एवं मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में एस डी एम अभिषेक सिंह की उपस्थिति मे शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना नही होगी साथ ही बडी मूर्ति की जगह छोटी मूर्तियों को घरों में स्थापना कर पूजा अर्चना करने की छूट रहेगी । मुस्लिम समुदाय के मोरहर्म पर ताजियो की ऊँचाई कम रखने एवं एक ताजिया के साथ 5 लोग सामिल हो सकेगे सोसल डिस्टेटिग का पालन करना अनिवार्य होगा डी जे प्रतिबंधित रहेगा। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन साम 7 बजे हो जाना चाहिए बैठक में एस डी ओ पी रक्ष पाल सिंह यादव,तहसीलदार एन के चौरसिया,नायब तहसीलदार आस्था चढार,थाना प्रभारी एस पी शुक्ला,सी एम ओ हरिबल्लभ शर्मा सहित दोनो समुदाय के लोग मौजूद रहे।