स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर ने मारी बाज़ी,थांदला नम्बर- 1, थांदला से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
833

थांदला (मनीष वाघेला)
स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्वच्छता मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है, इसके तहत 4041 सांविधिक नगरों के सड़क, पैदल मार्ग और अन्य कई स्थल आते है। … भारत के शहरी विकास तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा इस अभियान को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू किया गया है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का तोहफा थांदला नगर परिषद जिले में प्रथम पायदान पर प्रदेश में45वा स्थान वेस्ट जोन में 136वे स्थान पर कुल 6000में से 3105.50 नंबर प्राप्त कर आज जिले में सिरमौर बना थांदला।

जिले में नाम रोशन करने वाली थांदला नगर परिषद के कर्मचारियों स्वच्छता प्रभारी गौरांक़ सिंह राठौर, यशदीप अरोरा, गौरव सिसोदिया, सीतल जैन, विजय गिरी, टिटियाभाई ,भरत, रतन, वीरेंद्र, महेश सहित समस्त नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर , सीएमओ अशोक चौहान, उपाध्यक्ष मनीष बघेल एवं पार्षदों ने बधाई दी । अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहां की जिले में प्रथम स्थान आने से निश्चित ही समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा व इनके द्वारा की जा रही नगर की सेवा से आने वाले वर्षों में थांदला नगर परिषद प्रदेश सूची में भी अव्वल आएगी।
आज नगर जश्न में डूबा है इसी के चलते नगर की अटल सामाजिक सेवा संस्था के संचालक तानसिंग मेडा, राजू धानक, जवसिंग परमार द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी, अधिकारी का परिषद प्रांगण में तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व मिठाई वितरित कर खुशि जाहिर की गई।इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौहान ने कहा कि ये तोहफा नगर की जनता का है असली हकदार नगर के नागरिक है इनके द्वारा ही स्वच्छता मुहिम में सहयोगकी वजह से ही परिषद आज इस मुकाम पर पहुंची है।स्वच्छता अधिकारी गोरांक सिंह ने बताया कि परिषद, अधिकारियों एवं स्वच्छता टीम की सामंजस्य की वजह से ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है।इसमें नगर के नागरिकों ने भी अपार सहयोग किया है।
स्वच्छता अधिकारी गोरांक सिंह ने नगर परिषद कर्मचारी सहित आगंतुक नागरिक के साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाई स्वागत कार्यक़म में अटल सामाजिक सेवा संस्था के प्रदेश के मुखिया तानसिंग मेडा, राजू धानक, जवसिंग परमार मांगीलाल वैद्य, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, जमील खान,अविनाश गिरी, श्रीमंत अरोरा एडवोकेट, मनीष वाघेला, निर्मल, सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक, परिषद के तेज तर्राट पार्षद आनंद चौहान, विकास रावत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here