ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया सामने, शिकायत के बाद FST टीम ने की कार्रवाई, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
1782

जनपद- पंचायत पटेरा की ग्रामपंचायत-दतिया के ग्रामरोजगार सहायक के घर के सामने आदर्श आचार सहिंता का हो रहा उलंघन वर्तमान BJP प्रत्यासी श्रीमति उमादेवी खटीक के नाम का लिखा टैंकर रखा था

ग्रामपंचायत दतिया में आदर्श आचार सहिंता का ग्रामरोजगार सहायक के घर के सामने हो रहा है खुला उलंघन

दमोह/पटेरा-(kundeshwartimes)– पटेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दतिया में ग्राम रोजगार सहायक के घर के पास रखे टैंकर में वर्तमान में बीजेपी प्रत्याशि उमा देवी खटीक का किया जा रहा है खुला प्रचार प्रसार ग्राम रोजगार सहायक के घर के सामने ही किया जा रहा है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा नहीं दिया जा रहा है शासन के आदेशों पर ध्यान एवं आदर्श आचार संहिता का किया जा रहा है उल्लंघन।
निर्वाचन आयोग के आदेशों को भी नही माना जा रहा है लगातार ग्रामपंचायत दतिया में बेजेपी प्रत्यासी उमादेवी खटीक एवं सांसद निधि से प्राप्त टैंकर का किया जा रहा है खुला प्रचार प्रसार।

शिकायत के सि-विजिलान्स एप पर की गई जिसके बाद FST टीम के द्वारा तत्काल मौका स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए टेंकरो पर बानस से पुताई करवाई गई एवं पंचनामा बनाया गया।

ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा शासकीय संपत्ति से जन प्रतिनिधियों के नाम नहीं हटाए गए जबकि निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश थे के शासकीय संपत्तियों से जनप्रतिनिधियों के नाम हटाने थे लेकिन रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा खुलेआम भाजपा का प्रचार किया जा रहा है और वर्तमान में बीजेपी के प्रत्याशी का टैंकर का रोजगार सहायक के घर के सामने ही रखा हुआ है जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई अधिकारियों द्वारा ना ही अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here