वरगवां तहसील में तहसीलदार का एक पद स्वीकृति और दो प्रभारी तहसीलदार पदस्थ,दोनो रहते हैं नदारत,भटक रहे किसान।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
568

सिंगरौली(kundeshwartimes)-सिंगरौली जिले की नव गठित तहसील वरगवां में अभी तक प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होती नजर नही आ रही है,सासन स्तर पर तहसीलदार का एक पद स्वीकृति किया गया है लेकिन दो प्रभारी तहसीलदारों को पदस्थ किया गया है,फिर भी किसानों को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए भटकना पड़ता है अब आरोप लगाया जा रहा है कि दोनो प्रभारी तहसीलदार दफ्तर से अक्सर नदारत रहते हैं,हालाकी इन दिनो निर्वाचन का काम चल रहा है लेकिन इतना जरूर है की एक छोटी सी तहसील में दो तहसीलदारों की पदस्थापना समझ से परे है,अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर वरगवां जैसी छोटी सी तहसील में दो तहसीलदारों की पदस्थापना क्यों की गई है,या तो फिर तहसील क्षेत्र में इतना अधिक काम होगा कि एक तहसीलदार नही कर पाते होंगे या फिर जिले में स्वीकृत पदों से अधिक तहसीलदार आ गए हैं जिस वजह से एक तहसील कार्यालय में दो दो तहसीलदारों को पदस्थ करना पड़ रहा है,

राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह का भी बोर्ड में नाम अंकित

वरगवां तहसील कार्यालय में तहसीलदारों के नेम प्लेट में दो तहसीलदारों का नाम अंकित है जिसमे 25 मार्च को प्रभारी सहायक भू अभिलेख अधीक्षक सिंगरौली के लिए स्थानांतरित हो कर आए राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह का भी तहसीलदार के नेम प्लेट में नाम अंकित है हालाकी उनको 22/8/2023 को पदस्थ किया गया था लेकिन जब दूसरे प्रभारी तहसीलदार बी के पटेल को वरगवां तहसील में पदस्थ किया गया है तो फिर कब से कब तक वाले कालम में प्रदीप सिंह के नाम के आगे डेट अंकित कर देना चाहिए ताकि किसान भ्रमित ना हों,अब ये भी बताया जाता है कि
जिला प्रशासन द्वारा प्रदीप सिंह को प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया था ,जिसे एसडीएम देवसर द्वारा तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है

बीके पटेल भी वरगवां में हैं पदस्थ

वरगवां तहसील कार्यालय में तहसीदार के नेम प्लेट में बी के पटेल का भी नाम अंकित है ये 28/10/2023 को पदस्थ हुए, ऐसे में माना जा रहा है की तरह तरह की बिसंगतियां निर्मित हो सकती हैं

इनका कहना है

दोनो के दायित्व और पद में अंतर है,तथा इन्हें निर्वाचन कार्य के लिए अटैच किया गया है

अखिलेश सिंह
एसडीएम देवसर

निर्वाचन कार्य के लिए इस तरह की पदस्थापना की गई है,लेकिन एसडीएम को बोलता हूं वहां प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें

अरुण परमार
कलेक्टर सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here