घर से भोर में तेंदूपत्ता तोड़ने शादीशुदा युवती की घर के बाहर पहाड़ के खोह में मिली लाश,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
721

हनुमना(kundeshwartimes) – रीवा जिले के हनुमान नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजबहोर प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री सुनीता उर्फ कल्पना प्रजापति जिसका विवाह 6 माह पूर्व जिले के

देव तालाब के पास पटपरा ग्राम में हुआ था कुछ दिनों पूर्व ही मायके आई सुनीता प्रातः काल 4:00 बजे अपने सहेलियों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए घर से निकली थी प्रातः काल 6:30 बजे के करीब घर घर के बाहर पहाड़ के खोह में मृत अवस्था में पाकर भौंचक्का रह गए। उल्लेखनीय है कि सुनीता उर्फ कल्पना का पति आसनसोल में नौकरी करने जहां चला गया था वही सुनीता अपने मायके आई हुई थी उसकी सहेली रीता की माने तो 3:50 भोर में सुनीता ने स्वयं रीता को फोन लगाया था उसके बाद 4:00 बजे रीता फोन लगाने लगी तो उसका फोन नहीं उठा और उसके बाद वह अन्य सहेलियों के साथ तेंदूपत्ता के लिए जंगल चली गई। वही पिता राज बहोर का कहना है कि वह रात्रि तकरीबन 2:00 बैरिहा गांव से निमंत्रण पूरा कर वापस आया क्योंकि प्रातः 4:00 बजे से वह योगा करता था तथा उसके बाद राम नाम की कॉपी लिखता था कहीं अब सोने पर नींद ना लग जाए और उठ ना पाऊं समय पर इसलिए वह सोया ही नहीं और 4:00 के पूर्व सुनीता फोन पर किसी से बात कर रही थी उसके बाद पानी का वाटर लेकर घर से बाहर निकली थी शौचालय भी घर में ही बना हुआ है सिरा ने रखी चाबी गेट की उसी ने उठाया था लेकिन वह सोच रहा था अपने नित्य क्रिया आज के लिए गई होगी और वह 4:00 बजे उठकर बाहर बने चबूतरे पर योग करने लगा उसके बाद तकरीबन 5:00 बजे दो गायें विदककर योग कर रहे उससे गेट पर आकर आतुर भाव से देखने लगी थी लेकिन वह समझ नहीं पाया संभवत उसी समय हत्यारे हत्या को अंजाम देकर उस पहाड़ी की खोह में उसकी लाश को डालते देख गाय इशारा करती रही होंगी और उसके बाद काफी में राम नाम लिखने के बाद परिजनों से यह कह कर सो गया कि मुझे जगाना नहीं मेरी नींद पूरी नहीं हुई है वही उसकी मां जब बाहर निकली तो खोह में सुनीता की लाश देखकर भौंचक्का रह गई आनन-फानन में उसकी भाभी एवं भाई ने लाश को खो से निकाला तो मृत थी खबर आग की तरह फैल गई जिसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले एएसआई इंद्रेश पांडे दिवाकर सिंह आदि की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को जाना सूचित किया वही एफएसएल टीम को भी आमंत्रित किया जो तकरीबन 11बजे एफ एस एल
एक्सपर्ट डाक्टर आर पी शुक्ला के मार्गदर्शन में आकर बारीकी से निरीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार कराकर हनुमना में महिला चिकित्सक ने होने से सदैव की भांति ति सिविल अस्पताल मऊगंज पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया। इधर हमारे संभागीय ब्यूरो संपति दास गुप्ता द्वारा पूछे जाने पर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि

आज सुबह थाना प्रभारी हनुमना को हनुमान नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी सुनीता नामक शादीशुदा एक युवती की लाश पाई जाने की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा मुझे भी सूचित किया मैं भी गंभीरता से घटना को लेते हुए घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया एफएसएल टीम बुला करके भी निरीक्षण कराया उसके गले में गला दबाने जैसे निशान थे मृत्यु कैसे हुई या तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here