अजयगढ़। पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवम मध्य प्रदेश के खनिज एवं श्रम कैबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा अजयगढ़ में विशाल दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल के सभी विशेषज्ञ और सभी जांच मसीनो द्वारा सभी लोगो को निः शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है।
माननीय मंत्री जी द्वारा अपनी विधानसभा के लोगो को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । माननीय मंत्री जी की मंसा है की हमारी विधानसभा में जो भी बीमार है जो बाहर इलाज कराने में असमर्थ है उन्हें यहीं पर सब सुविधाओं के साथ इलाज मिले और जो आप्रेशन लायक है उनको अस्पताल द्वारा उनका इलाज चिरायु अस्पताल भोपाल में निःुल्क किया जायेगा आने जाने की व्यवस्था सहित अस्पताल के डायरेक्टर श्री गोयनका जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी को यह सुविधा माननीय मंत्री जी के प्रयासों से मिली है। इसका लाभ भरपूर ले ओर चिंता न करें जिसका पंजीयन नहीं हो पाता तो हम एक दिन ओर सिविर बढ़ा देगे जिसका शुभारंभ आज दिनांक 5 नवंबर को माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया। और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की ये शिविर आप सब के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है इसका सभी को लाभ लेना चाहिए महराज अजयपाल सभी को सस्थ रखें अपनी कृपा बनाएं रखें ।
उनके साथ चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री गोयनका जी पन्ना कलेक्टर, श्री मिश्रा जी, एस पी श्री मीणा जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज यादव जी, नगर परिसद अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष श्री उमेश सोनी जी, धरम पुर मंडल अध्यक्ष श्री कौशल किशोर लोध जी जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष यादव ,जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सुल्लेरे जी श्री रामायण प्रसाद लोध जी श्री प्रमोद तिवारी जी,श्री जगदीश पाठक जी श्री लल्लू गुप्ता जी एवम् भाजपा के समस्त वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिविर के व्यवस्थापक श्री अवध तिवारी जी ने किया।