सिंगरौली(kundeshwartimes)- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कर्तव्य में आये भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों का सोमवार को देवसर शासकीय आईटीआई कॉलेज प्रांगण में पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल कुमार सैयाम के विशेष उपस्थिति में पुलिस थाना जियावन के निरीक्षक राजेन्द्र पाठक एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर अथिति भव के भाव से स्वागत-सत्कार कार्यक्रम कर विदा किया।
गौतरलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 मतदान प्रक्रिया विधिपूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस तारतम्य में चुनाव में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के तकरीबन डेढ़ सौ जवान कर्तव्य करने आए थे। जहां नगर निरीक्षक श्री पाठक के द्वारा स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित कर आइटीबीपी फोर्स के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार एवं आईटीआई प्राचार्य विश्वास पाठक का एसडीओपी व टीआई ने माल्यार्पण का स्वागत सत्कार किया वहीं उनकी पूरे टीम के जवानों का भी जियावन पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाया गया।
टीआई श्री पाठक ने आईटीबीपी जवानों का आभार व्यक्त करते हुए कहाआइटीबीपी फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ सफल चुनाव कराने के लिए सहृदय से आभार प्रकट किया और विदाई समारोह उपरांत आगामी दिनों विधानसभा चुनाव राजस्थान में भी है उसमें भी इसी तरह आप सभी अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे एवं मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने की आशा व्यक्त किया।
इस अवसर पर देवसर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल कुमार सैयाम,आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार, आईटीआई प्राचार्य विश्वास पाठक,थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेंद्र पाठक,उप निरीक्षक बीएन वर्मा सहित अन्य जियावान पुलिस एवं आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।