जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने भी बेंच डाली बरका समिति में लाखों की धान,स्वयं तथा अपने बेटे और भाई पंचायत सचिव रवि शंकर पाठक के नाम से बेंची है सैकड़ों क्विंटल धान।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
176

जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा,हो सकती है बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के बरका समिति में बहु चर्चित धान खरीदी घोटाला मामले में एक और शनसनीखेज खुलासा सामने आ रहा है,बताया जाता है कि बरका समिति में जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने भी सैकड़ों क्विंटल धान बेंच डाली है, समिति प्रबंधक ने सिर्फ स्वयं नहीं बल्कि अपने बेटे धीरज पाठक और भाई रवि शंकर पाठक जो पंचायत सचिव हैं उनके नाम से भी धान की बिक्री की है, यह शनसनीखेज खुलासा तब सामने आया जब बरका समिति की जांच शुरू हुई, इस पूरे घोटाले का प्रमुख आरोपी बरका समिति प्रबंधक उदय पाल ने ही स्वयं एक फर्जी किसानों की सूची सोशल मीडिया में वायरल कर धान खरीदी में व्यापक पैमाने पर घोटाला होने का संकेत दे दिया है, अब इस घोटाले में जगहत समिति प्रबंधक का नाम सामने आने के बाद से विभाग में शनसनी फैल गई है माना जा रहा है कि निश्चित रूप से जांच में बड़ा खुलासा सामने आएगा और समिति प्रबंधक जगहत शैलेंद्र पाठक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है

समिति प्रबंधक ने बेची सैकड़ों क्विंटल धान

बरका समिति में जब घोटाले का प्लान तैयार हो रहा था उस समय कई विभागीय जिम्मेदारों की भी भूमिका संदिग्ध होने की बात सामने आ रही है क्योंकि सिर्फ फर्जी किसानों के नाम से धान की खरीदी नहीं हुई है बल्कि जिले के कुछ दूसरे समिति प्रबंधकों ने भी बरका समिति में फर्जी तरीके से धान की बिक्री की है बताया जाता है कि देवसर सेवा सहकारी समिति के जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने स्वयं तथा अपने बेटे धीरज पाठक और भाई रवि शंकर पाठक के नाम से धान की बिक्री की है बताते हैं कि समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने 256 बोरी तथा उनके बेटे धीरज पाठक के नाम से 210 बोरी एवं
भाई रवि शंकर पाठक के नाम से 51 बोरी धान की बिक्री की गई है

समिति प्रबंधक पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

जिस तरह से बरका समिति में धान खरीदी में हुए घोटाले में जगहत समिति प्रबंधक का नाम सामने आ रहा है ऐसे में माना जा रहा है की जांच में और भी बड़ा खुलासा सामने आ सकता है तथा समिति प्रबंधक जगहत शैलेंद्र पाठक तथा उनके बेटे धीरज पाठक और भाई रवि शंकर पाठक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हो सकती है,फिलहाल सबसे पहले यह जांच करनी होगी की समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक तथा उनके भाई रवि शंकर पाठक और बेटे धीरज पाठक के नाम कितनी जमीन है और धान की अनुमानित फसल पैदावार कितना हुआ था,साथ ही बरका के अलावा किस समिति में इन्होंने धान बिक्री की है,यही सब जांच करने पर सारा मामला सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here