कलेक्टर ने ग्रहण किया कार्यभार, आचार संहिता पालन करने संबंधी हुई प्रेस वार्ता ।। कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
83

मतदान केंद्र और प्रेस के आदर्श आचार संहिता का पालन करने संबंधी दी गई जानकारियां

सिंगरौली(kundeshwartimes)- नवागत कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आचार संहिता प्रभावी हो गई है 19 अप्रैल को सीधी संसदीय क्षेत्र में चुनाव होगा। निर्वाचन के दौरान कोई भी अप्रिय सूचना मिलती है तो जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर वह सहायक रिटर्निग ऑफिसर के साथ मुझे व्यक्तिगत तौर पर दे सकते हैं।
कलेक्टर श्री शुक्ल ने प्रेस वार्ता में मतदाताओं की संख्या में आए परिवर्तन, मतदान केंद्र और प्रेस के आदर्श आचार संहिता का पालन करने संबंधी जानकारियां दी।
ने मीडिया से कहा कि चुनाव में कई बार समाचार पत्रों से खबर मिलती है कि चुनाव प्रभावित करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं इसकी सूचना आप तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर को दे सकते है जिसके खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी। मीडिया से हमेशा सहयोग मिलता है और यह जन जागरूकता का सबसे बड़ा माध्यम है। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले के चितरंगी, सिंगरौली और देवसर में 710856 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 369164 तथा महिला मतदाता 341685 तथा तृतीय लिंग के 7 मतदाता है। विधानसभा वार मतदाता में विधानसभा चितरंगी-79 में कुल 251799 मतदाता, जिनमें पुरूष मतदाता 130265 एवं महिला मतदाता 121534 मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा विधानसभा सिंगरौली-80 में कुल 216744 मतदाता, जिनमें पुरूष मतदाता 114062 एवं महिला मतदाता 102677 मतदाता है। जबकि विधानसभा देवसर -81 में कुल 242313 मतदाता, जिनमें पुरूष मतदाता 124837 एवं महिला मतदाता 117474 मतदाता है। मतदाता सूची में 80 साल से ऊपर 4037 सीनियर सिटीजन वोटर है। जबकि 18 से 29 वर्ष की आयु के 20020 मतदाता है. जबकि तृतीय लिंग के 7 मतदाता है। इस लोकसभा चुनाव में जिले में 710856 मतदाता है। जिसमें पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है. वहीं कई ऐसे मतदाता हैं जिनके नाम काटे गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार सहित अन्य कार्यों में खर्च पर नजर रखने के निर्देश मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ में आए हुए पर भी पहली नजर रखने की हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here