हर्रई(kundeshwartimes) जनपद पंचायत प्रांगण हर्रई में कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, क्षेत्रीय विधायक कमलेश प्रताप शाह, भारिया जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश अंगारिया(राज्य मंत्री दर्जा)एवम् सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कुल 263 आवेदन प्राप्त हुए।
राजस्व विभाग से संबंधित सर्वाधिक 93 तथा सबसे कम पुलिस विभाग के 2 आवेदन पंजीकृत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिकारियों द्वारा शिक्षा, वन,राजस्व,महिला एवम् बाल विकास,सहकारिता,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,विद्युत,जल संसाधन एवम् पुलिस विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया गया।
प्राप्त सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण हेतु जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह द्वारा हर्रई नगर की पेयजल संबंधी समस्या को प्राथमिकता से उठाया गया एवं नगर में जलापूर्ति के एकमात्र स्रोत तालाब के गहरीकरण तथा ऊंचाई बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।तहसील मीडिया संगठन अध्यक्ष शहजाद खान ने नगर परिषद द्वारा सुलभ शौचालय परिसर से बस स्टैंड होते हुए नगर परिषद भवन तक कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य अत्यंत धीमा एवं गुणवत्ताहीन होने के साथ साथ परिषद द्वारा दूषित पेयजल तथा अनियमित आपूर्ति होने सहित निर्माणाधीन नाले का पानी शक्कर नदी में गिराने के बजाय अन्यत्र गिराने की बात रखी। कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण उपस्थित रहे।