जहरीली ताड़ी बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में

0
599

जहरीली ताड़ी बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में

मनीष वाघेला

आज दिनांक 03/08/21को थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान को मुखबीर से सूचना मिली की कस्बा थाना में अवैध रूप से जहरीली ताड़ी बना कर कुछ लोग विक्रय कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान द्वारा प्रथक प्रथक दो टीम तैयार की जिसमें प्रथम टीम कार्यवाहक उप निरीक्षक खेम सिंह चौहान आरक्षक 133 नाहर सिंह आरक्षक 442 राहुल तथा दूसरी टीम सहायक उप निरीक्षक नानूराम आरक्षक 396 छगन आरक्षक 251 राम सिंह की तैयारी की इसके अतिरिक्त सिविल पार्टी को कस्बे मैं रवाना किया गया इस दौरान उप निरीक्षक खेम सिंहचौहान वह उनकी टीम को जानकारी मिली थी बेडावा बस स्टैंड पर लिंगाया उर्फ राजू पिता राममूर्ति कोला निवासी चैनपुरी का शौचालय के पास अवैध रूप से जहरीली ताड़ी बेचने के लिए चार प्लास्टिक की केन में लेकर खड़ा है जिसके कब्जे से 15 -15 लीटर की तीन केन तथा 20 लीटर की एक केन कुल 65 लीटर अवैध जहरीली ताड़ी जप्त की एवं पूछताछ में बताया कि पाउडर से ताड़ी बनाना बताया जो आरोपी लिंगाया उर्फ राजू के कब्जे से 203 ग्राम ताड़ी बनाने का पाउडर जप्त किया इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही के दौरान सहायक उपनिरीक्षक नानूराम बडूकिया उसकी टीम को सूचना मिली की बेड़ावा बस स्टैंड पर नागराज कलाल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से जहरीली ताड़ी बेचने हेतु लेकर खड़ा है जो टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी नागराज पिता लक्ष्मण कालाल निवासी कोरवी जिला ओरंगल हाल मुकाम बेड़ावा बस स्टैंड थांदला को पकड़ा जिसके पास से तीन केन में 20-20 लीटर ताड़ी कुल 60 लीटर ताड़ी जप्त की जिसकी कीमत ₹6000 रुपए है पूछताछ में आरोपी नागराज द्वारा बताया कि पाउडर मिलाकर जहरीली ताड़ी तैयार कर बेचता हूं जिसके कब्जे से 275 ग्राम पाउडर ताड़ी बनाने में प्रयुक्त किया जाने वाला जप्त किया इस तरह थाना थांदला की टीम ने प्रथक प्रथक कार्यवाही में अवैध जहरीले ताड़ी बनाकर बेचने वालों के विरुद्ध प्रथक प्रथक 2 प्रकरण अपराध क्रमांक 465 /21 तथा 466/ 21 धारा 34(2) 49(a) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए दोनों प्रकरणों में मिलाकर कुल 125 लीटर जहरीली ताड़ी जप्त की गई जिसकी कुल कीमत ₹12500 एवं ताड़ी बनाने का पाउडर 505 ग्राम जप्त किया संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी महोदय थांदला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला के निर्देशन में की गई जिसमें थाना थांदला के पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here