जियावन पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन में लगे टेलर वाहन को किया जप्त,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
361

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes) – इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर वीरेंद्र सिंह धार्वे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना जियावन की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 16 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम बरगवां में टेलर क्रमांक UP70ET7873 कम्पनी का चालक कोयला लोड करके जियावन तरफ ले जा रहा था जिसे मौके से रोका गया तो चालक व्दारा कोयले के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया टेलर चालक चन्दपाल चौधरी पिता गौरीशंकर चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी रानीपुर थाना बस्ती जिला बस्त उ़प्र द्वारा अवैध रूप से कोयले का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर टेलर को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 379,414 ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर टेलर चालक को नोटिस देकर विवेचना में लिया गया है।


उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक संतोष तिवारी उनि बी एन बर्मा ,सउनि सूरेश वर्मा ,मोहनलाल प्रजापति प्र. आर.347 आशीष व्दिवेदी, ,राज बहोर रावत , आर.गोतम कुमार , खुम सिंह अमित कुमार ,सुरेश व्दिवेदी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here