झाबुआ के थांदला मे नगर मे यातायात सुधार हेतू बैठक,माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
731

थादला – अनुविभागीय एस डी एम जे एस बघेल की अध्यक्षता मे पुलिस एस डी ओ पी मनोहर गवली के कार्यालय थाना परिसर मे रखी जिसमे नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधि व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली पत्रकार नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर सी एम ओ अशोक चोहान यातायात प्रभारी पुलिस कर्मी हम्माल संघ के रमेश गवली के साथ नगर की यातायात सुधार हेतू निर्णय लिया गया कि क्रागेश कार्यालय के सामने कपड़े वाले को रोड से हटाया जाऐ एव पोल आदि लगाकर सीमा बनाई जाऐ सब्जी फलफ्रुट वालो को अलग स्थान दिया जाऐ बहार इन्दौर उज्जैन से आने वाली बसे रात्री मे बस स्टैंड ही रूके सुप्रीम कोर्ट के परिप्रेक्ष्य मे निर्णय अनुसार डी जे व बैंड वाले समय का पालन करे रात्रि 8 के बाद व सुबह 9 पहले बडा वाहन टृक ट्रांसपोर्ट अपना माल उतरवा ले बाद मे चालान बनेगा ऐसा निर्णय लिया गया है नगर मे भारी वाहन दीन मे बस स्टैंड व पुरानी मंडी क्षैत्र बायपास से जाकर गाड़ी खड़ी करके माल सामान नगर मे थेलागाडी से दुकानदारो को भेजेगे नगर परिषद सी एम ओ व थाना से संबंधित नगर यातायात प्रभारी समझाने हेतू व व्यापारी संघ भी दुकानदारो को समझाईस देने के साथ मुनादी करवादी जाऐगी नही समझने वाले व्यापारी का चालान बनेगे व आवारा मवेशी न हो इस हेतु भी निर्णय लिया गया है

थादला से कुंण्डेश्वर टाइम्स के लिए माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here